देओल खानदान का वो वीडियो, जिसे देख लिया तो आप भी कहेंगे-ये होता है सच्चा प्यार

सनी और बॉबी देओल को भले ही हेमा मालिनी से गिले शिकवे रहे हों लेकिन उन्होंने कभी ईशा और अहाना के साथ दूरी नहीं बनाई. इन भाई बहनों का प्यार इस वीडियो में साफ दिखता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
देओल खानदान का वो वीडियो, जिसे देख आप भी कहेंगे- ये होता है सच्चा प्यार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में देओल परिवार की तूती बोलती है. धर्मेंद्र के शानदार दौर के बाद उनके बेटे और भतीजे तक फिल्मों में  शानदार काम करके मशहूर हुए. इसके साथ साथ धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल ने भी कुछ फिल्मों में काम किया. कहते हैं कि धर्मेंद्र की हेमा मालिनी से शादी करने के बाद सनी देओल काफी नाराज थे. यहां तक कि वो अपनी बहनों यानी ईशा और अहाना के साथ तक कभी नहीं दिखे. लेकिन समय रेत की तरह गुजरता है और अपने आखिर अपने ही होते हैं. अब देओल परिवार पूरी तरह एक हो चुका है और सनी देओल और बॉबी देओल, ईशा देओल के साथ पब्लिक प्लेस में भी दिखते हैं. ऐसा ही एक वीडियो पसंद किया जा रहा है जिसमें सनी देओल और बॉबी देओल, ईशा देओल के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं. इसे देखकर आप वाकई ये कहेंगे ये वाकई सच्चा प्यार है.  

सनी और बॉबी ने बहन ऐशा के साथ खिंचवाई फोटो
इंस्टा पर वायरल हो रहा ये वीडियो उस वक्त का है जब सनी देओल की फिल्म गदर का पार्ट 2 रिलीज होने वाला था. इसी के प्रमोशन के मौके पर सनी देओल, बॉबी और आशा के साथ दिखे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सनी कुर्ते पजामे में हैं और उन्होंने पीछे से इशारा करके ऐशा देओल को अपने पास बुलाया है. इसके बाद ऐशा आगे आती हैं और सनी उन्हें पास बुला लेते हैं. इसी बीच बॉबी देओल भी आगे आते हैं और दोनों भाई ऐशा के करीब खड़े होकर बाहों में बाहें डालकर फोटो पोज देते हैं.

धर्मेंद्र की दूसरी शादी से आहत हो गए थे सनी देओल
आपको बता दें कि जब धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी से शादी की थी तो सनी और बॉबी काफी अपसेट हो गए थे. सनी उस वक्त काफी बड़े थे और उन्हें पिता के इस कदम से काफी धक्का लगा था. इसके बाद उन्होंने हेमा मालिनी से भी दूरी बनाकर रखी. यहां तक कि जब ईशा और अहाना की शादी हुई, तब भी सनी देओल उस शादी में शामिल नहीं हुए थे.

Featured Video Of The Day
Bilaspur Train Accident : हादसा या लापरवाही ? बिलासपुर रेल हादसे पर उठ रहे कई सवाल
Topics mentioned in this article