जब भीड़ में ही करीना कपूर को देख हैरान हुए थे जुरासिक पार्क के डायरेक्टर, बोले- तुम वही लड़की हो ना..

करीना कपूर ने थ्री इडियट में शानदार काम किया था. इसी रोल के चलते हॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर ने उन्हें रेस्टोरेंट की भीड़ में भी पहचान लिया

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब भीड़ में ही करीना कपूर को देख बोल उठा जुरासिक पार्क का डायरेक्टर...
नई दिल्ली:

यूं तो करीना कपूर ने बॉलीवुड में ढेर सारी फिल्मों में काम किया है. लेकिन उनकी कुछ फिल्में इतनी शानदार रही हैं जिन्होंने उनकी लाइफ ही बदल डाली. ऐसी ही एक फिल्म है थ्री इडियट्स. इस फिल्म में करीना कपूर ने आमिर खान, शरमन जोशी और आर माधवन के साथ काम किया था. इस फिल्म को न केवल इंडिया में जबरदस्त सक्सेस मिली बल्कि विदेशों में भी अनोखी कहानी और थॉट के चलते इसे काफी पसंद किया गया. हाल ही में करीना मुंबई में हो रहे वेव्स समिट में जब शिरकत करने पहुंची तो उन्होंने यहां इस फिल्म के जरिए विदेशों में हुई पहचान का जिक्र किया.

थ्री इडियट्स में देखा था काम
इस समिट में दूसरे दिन करीना कपूर से हॉलीवुड फिल्मों को लेकर सवाल किया गया. तो करीना ने इसका जवाब एक बहुत ही शानदार किस्से का जिक्र करते हुए दिया.करीना कपूर ने जुरासिक पार्क के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर स्टीवन स्पिलबर्ग से हुई मुलाकात के बारे में बताते हुए कहा कि हॉलीवुड डायरेक्टर ने इस फिल्म को देखा था और उन्हें मैं याद थी. करीना ने कहा कि स्टीवन स्पिलबर्ग  ने थ्री इडियट्स में मेरे काम पर गौर किया था.

रेस्टोरेंट में हुई मुलाकात
करीना ने कहा कि वो एक बार एक रेस्टोरेंट में गई थी. वहां स्टीवन स्पिलबर्ग  भी मौजूद थे. वो खुद करीना कपूर के पास चलकर आए और कहा कि तुम वही लड़की हो ना जो थ्री इडियट में थी. करीना कपूर ने कहा कि जी हां, मैं वही हूं. इस पर स्टीफन ने कहा कि माय गॉड , मुझे वो फिल्म बहुत ही पसंद है. करीना कपूर ने कहा कि ये थ्री इडियट्स की रिलीज होने के कुछ समय बाद का दौर था. जब करण जौहर ने कहा कि क्या उन्होंने कभी हॉलीवुड में जाकर काम करने के बारे में नहीं सोचा, जबकि उनके दूसरे कंपटीटर काफी कोशिशें कर रहे हैं. इस पर करीना ने कहा कि पीछा करना मेरी फितरत में नहीं है. हालांकि मैं जानती हूं कि समय बदल रहा है, अगर ऐसा हुआ तो हो सकता है कि किसी हिंदी अंग्रेजी फिल्म में ऐसा हो जाए. कौन जानता है, आखिर स्टीवन स्पिलबर्ग  हमारी फिल्में देख रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल, सेना का जवाब | NDTV India | Rahul Gandhi