जब इस हीरोइन के सामने अक्षय कुमार के उड़ गए थे होश, एक्ट्रेस संग काम कर चमकी हर सुपरस्टार की किस्मत

अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ काम भी किया है. लेकिन बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं,

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अक्षय कुमार की नर्वसनेस से परेशान हो गईं थीं श्रीदेवी, कह दी थी ये बात
नई दिल्ली:

अक्षय कुमार बॉलीवुड के खिलाड़ी बन चुके हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और कई बड़ी एक्ट्रेसेस के साथ काम भी किया है. लेकिन बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ऐसी भी थीं, जिसके सामने अक्षय कुमार के होश उड़ गए थे. इस एक्ट्रेस का नाम हिंदी सिनेमा की सुपरस्टार लेडी श्रीदेवी थीं.अक्षय कुमार ने श्रीदेवी के साथ भी काम किया था. वो उनके साथ सिर्फ एक ही फिल्म में काम कर पाए. श्रीदेवी के साथ काम करते हुए अक्षय इतने नर्वस थे कि उनसे श्रीदेवी भी परेशान हो गई थीं. डायरेक्टर पंकज पाराशर ने इस बारे में एक इंटरव्यू में खुलासा किया है.


श्रीदेवी हो गई थीं इरिटेट
अक्षय कुमार और श्रीदेवी ने एकमात्र बार साथ काम किया था मेरी बीवी का जवाब नहीं में. उस समय अक्षय नए थे और श्रीदेवी जैसी बड़ी स्टार से डरते थे. निर्देशक पंकज पाराशर ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे अक्षय अक्सर घबरा जाते थे और अपनी लाइनें भूल जाते थे. श्रीदेवी ने यह देखा और पाराशर से कहा, "उसे रिहर्सल करवाओ यार. वह पहले से ही अपने 36वें टेक पर है!"

पाराशर ने बताया कि उन्होंने अक्षय का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए शॉट नहीं काटा और जब उसने आखिरकार इसे बखूबी निभाया तो सभी ने तालियां बजाईं, जिससे उसका मनोबल बढ़ा. पाराशर ने अक्षय की एनर्जी और ह्यूमर की भी फैंस की और याद किया कि कैसे वह सुबह जल्दी उठकर योगा करते थे और उन्हें एनकरेज करते थे. हालांकि श्रीदेवी अक्षय की एक्टिंग से इंप्रेस थीं, लेकिन इस फिल्म के बाद उन्होंने फिर कभी साथ काम नहीं किया. 1994 में शूट की गई मेरी बीवी का जवाब नहीं को देरी से 2004 में रिलीज किया गया.

अक्षय कुमार का वर्कफ़्रंट 
अक्षय के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार अजय देवगन के साथ सिंघम अगेन में नजर आए थे. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. साल 2025 में भी अक्षय कई फिल्में लेकर आ रहे हैं. देखना होगा इन फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर क्या रिस्पॉन्स मिलता है.

Featured Video Of The Day
Kanpur से Kashi पहुंचा Poster War, CM Yogi का क्या एक्शन? | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon