जब बॉलीवुड की 'डांस गुरु' सरोज खान को डांस पर नसीहत देने लगी थीं श्वेता तिवारी, मशहूर कोरियोग्राफर ने ऐसे दिया था जवाब

एक शो में डांस गुरु के नाम से मशहूर सरोज कहां के साथ जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. इस शो में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उन्हें ही डांस सिखाने लगीं.  इस वीडियो के वायरस होते ही श्वेता तिवारी को लोगों ने जमकर ट्रोल किया था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जब एक डांस परफॉर्मेंस को लेकर श्वेता तिवारी और सरोज खान में हो गई थी बहस
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में यूं तो कई सारे कोरियोग्राफर और डांस डायरेक्टर समय समय पर शोहरत पाते आए हैं लेकिन जो नाम डांस गुरू कही जाने वाली सरोज खान ने कमाया है, वो वाकई कमाल है. अपने डांस की बदौलत सरोज खान ने दशकों तक फिल्म इंडस्ट्री पर राज किया. सरोज खान ने बॉलीवुड के लगभग हर बड़े और छोटे कलाकार के साथ काम किया और पूरी इंडस्ट्री उनकी कोरियोग्राफी का लोहा मानती है, लेकिन एक शो में उनके साथ जो हुआ उसने सभी को हैरान कर दिया. इस शो में एक्ट्रेस श्वेता तिवारी उन्हें ही डांस सिखाने लगीं. 

डांस शो के दौरान हुई बहस

दरअसल भोजपुरी डांस शो डांस संग्राम में सरोज खान बतौर जज बैठी थीं, वहीं श्वेता तिवारी अपनी डांसिंग टीम के साथ मौजूद थीं. सब कुछ ठीक चल रहा था और हर डांस परफॉर्मेंस के बाद सरोज खान बता रहीं थीं कि कहां क्या कमी रह गई है. जब एक कंटेस्टेंट ने डांस परफॉर्मेंस दिया तो वो सरोज खान को खूब पसंद आया. सरोज खान ने कहा कि आपने जो कुछ भी किया उसमें सच में जान थी. लेकिन इसके बाद जब श्वेता तिवारी से राय मांगी गई तो उन्होंने जो कहा और जिस तरीके से कहा वही डांस गुरु के साथ बहस की वजह बन गई. 

श्वेता ने किया कमेंट

दरअसल जब एंकर निरहुआ ने श्वेता तिवारी से कमेंट करने के लिए कहा तो उन्होंने नाराज होते हुए कहा कि आपका डांस मुझे अच्छा नहीं लगा. उन्होंने कहा, "मुझे आपके इस एक्ट ने इतना इंप्रेस नहीं किया, आपने प्रॉप को अपने डांस में नहीं जोड़ा. आप एक्टिंग में डांस डाल रहे थे ना कि डांस में एक्टिंग..." इतना कहते ही सरोज खान ने गुस्से में कहा कि "यहां मैं श्वेता जी से सहमत नहीं हूं, क्योंकि उन्होंने हर स्टेप नाचकर किया है, एक्टिंग मुझे नहीं दिखाई दी. आप उनसे वापस रिपीट कराइए, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है."इसके बाद दोबारा वही परफॉर्मेंस हुई और लोगों ने खूब तालियां बजाईं, इस दौरान श्वेता तिवारी का मुंह लटका हुआ दिखाई दिया. उस दौरान भी ये वीडियो खूब वायरल हुआ था और लोगों ने सरोज खान को डांस सिखाने और उनके जजमेंट को गलत बताने पर श्वेता की खूब आलोचना की थी.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir के राजौरी में रहस्यमय बीमारी का खौफ, 17 लोगों की गई जान | BREAKING NEWS