जब अपनी ही सहेली की सौतन बनने को तैयार हो गई थीं मधुबाला, फिर जो हुआ...

आज हम बात करेंगे ऐसी ही दो एक्ट्रेसेस के बारे में, सिनेमा इंडस्ट्री की नायाब हीरा थी. उन जैसा ना कोई था और ना कोई होगा. दोनों के लाखों करोड़ों फैंस थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मधुबाला ने कमाल से शादी की इच्छा जाहिर की थी

बॉलीवुड में चालीस और पचास के दशक में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हुई, जिनकी खूबसूरती और एक्टिंग की आज भी दुनिया दीवानी है. अपने दौर में उन एक्ट्रेसेस ने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी. अपनी खूबसूरती और एक्टिंग के बल पर लोगों को दिलों पर जल्द ही राज करने लगी. हालांकि उनमें से कई एक्ट्रेसेस ऐसी हुईं, जो सिनेमा की दुनिया पर राज करने के बाद कम उम्र में ही दुनिया छोड़ गईं. आज हम बात करेंगे ऐसी ही दो एक्ट्रेसेस के बारे में, सिनेमा इंडस्ट्री की नायाब हीरा थी. उन जैसा ना कोई था और ना कोई होगा. दोनों के लाखों करोड़ों फैंस थे. लेकिन दोनों सच्चे प्यार के लिए तरसती हुई, इस दुनिया से रुखसत हुईं. जी हां हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नरगिस और मीना कुमारी की. 

मीना कुमारी ने अपने जमाने में शानदार हिट फिल्में दी हैं. वहीं मधुबाला अपनी एक्टिंग के साथ साथ खूबसूरती के बल पर भी बॉलीवुड पर राज कर रही थी. दोनों  अच्छी सहेलियां थी लेकिन बाद में दोनों के बीच फिल्मों को लेकर प्रतिद्वंद्विता हुईं. ये भी कहा जाता है कि कमाल अमरोही को लेकर मधुबाला काफी सीरियस हो गई थी. फिल्म महल की शूटिंग के दौरान कमाल अमरोही और मधुबाला एक दूसरे के करीब आ गए थे और इसके  बाद मधुबाला ने उनसे शादी करने की इच्छा जाहिर की.

 हालांकि  कमाल अमरोही पहले से ही शादीशुदा थे. उनके चार बच्चे थे. वहीं उन्होंने दूसरी शादी मीना कुमारी से की थी. बाद में जब मीना कुमारी को पता चला कि मधुबाला उनकी तीसरी पत्नी बनने को तैयार हैं, तो यह बात मीना को अच्छी नहीं लगी. इसके बाद दोनों के रिश्ते में दुरियां आ गई. हालांकि बाद में मधुबाला ने सिंगर किशोर कुमार से शादी कर ली. लेकिन दोनों ही एक्ट्रेस  कम ही उम्र में चल बसीं. 
 

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat के Retirement वाले बयान पर विपक्ष क्यों आगबबूला? | Sawaal India Ka