जब अपनी पर्सनल लाइफ में खुद विलेन बन गए थे शक्ति कपूर, पत्नी शिवांगी की फैमिली ने कर दिया था ऐसा हाल, पढ़ें दिलचस्प किस्सा

शक्ति कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. वह अपने करियर में अलग-अलग रोल से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. शक्ति कपूर ने अपने करियर में ज्यादातर विलेन के रोल किए हैं. विलेन का रोल करने पर उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी खामियाजा उठाना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विलेन होने की वजह से गर्लफ्रेंड के माता-पिता शक्ति कपूर कर दिया था रिजेक्ट
नई दिल्ली:

शक्ति कपूर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर्स में से एक हैं. वह अपने करियर में अलग-अलग रोल से खूब सुर्खियां बटोर चुके हैं. शक्ति कपूर ने अपने करियर में ज्यादातर विलेन के रोल किए हैं. विलेन का रोल करने पर उन्हें अपनी पर्सनल लाइफ में भी काफी खामियाजा उठाना पड़ा है. इस बात का खुलासा खुद शक्ति कपूर कर चुके हैं. क्या आप जानते हैं कि शिवांगी कोल्हापुरे से शादी करने से पहले उनकी फैमिली ने शक्ति कपूर को विलेन रोल के वजह से रिजेक्ट कर दिया था ?

शिवांगी कोल्हापुरे मशहूर एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन है. इन दिनों एक्टर का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शक्ति कपूर पत्नी शिवांगी कोल्हापुरे से जुड़ी अपनी लव स्टोरी और शादी के किस्से को बता रहे हैं. वीडियो में वह कहते हैं, 'एक दिन पद्मिनी कोल्हापुरे फिल्म के सेट पर अपनी बहन शिवांगी के साथ मुझसे मिलने आईं. इस दौरान उन्होंने हम दोनों का परिचय करवाया. मैंने सोचा दोनों बहनें खूबसूरत हैं. लेकिन मुझे शिवांगी ज्यादा अच्छी लगी, तो मैंने उनकी तारीफ की.'

शक्ति कपूर ने आगे कहा, शुक्र है उसने अभी तक अंकल नहीं बोला था. वहां से हमारा सिलसिला शुरू हुआ. जब शिवांगी 18 साल की थी और मैं 32 साल का था. तो मैंने उसको प्रपोज किया. मैंने शिवांगी की फैमिली को बोला कि मैं उनकी लड़की से प्यार करता हूं और शादी करना चाहता हूं. वो (शिवांगी) थोड़ी इनसिक्योर थी क्योंकि सारी दुनिया जानती है कि मैं कितना शरीफ इंसान हूं. फिर मेरे माता-पिता पंजाबी और यह मराठी तो थोड़ा अजीब हो गया था. तो बात नहीं बनी.'

Shakti Kapoor married Shivangi kolahpuri when he was 32 and she was 18. They started dating when was a child artist.
by in BollyBlindsNGossip

एक्टर ने आगे कहा, 'जब बात नहीं बनी तो मैंने शिवांगी को बोला की मुझे काम पर ध्यान देना है. मेरा करियर में अच्छा समय चल रहा है तो मुझे शादी-वादी में नहीं पड़ना है. तुम पढ़ाई करो मैं अपना काम करता हूं. शिवांगी के घरवाले बहुत परेशान थे. उन्होंने उसका कॉलेज जाना बंद कर दिया था. उसके परिवार वालों ने उससे कहा है कि पढ़ाई करो और यह जो शक्ति कपूर है इसको आसपास मत आने देना' इसके अलावा शक्ति कपूर ने और भी ढेर सारी बातें की है. 

दीपिका पादुकोण का शानदार एयरपोर्ट लुक, आप ली लें सकते हैं आइडिया

Featured Video Of The Day
Delhi में Mahila Samman Yojana के लिए Monday से Registration शुरू, AAP-BJP में घमासान जारी