जब बिजनेस सेंस लगाकर शाहरुख खान ने हथिया ली थी सलमान खान की ये फिल्म, सिनेमाघरों में हुई थी सुपरहिट

राकेश रोशन हिंदी सिनेमा के एक बड़े नाम हैं. उन्होंने एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रोशनलाल नागरथ के बेटे राकेश ने करीब 85 फिल्मों में काम किया, ज्यादातर सपोर्टिंग रोल्स में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राकेश रोशन और शाहरुख खान की जोड़ी: किंग अंकल से शुरूआत
नई दिल्ली:

राकेश रोशन हिंदी सिनेमा के एक बड़े नाम हैं. उन्होंने एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रिप्ट राइटर के तौर पर अपनी पहचान बनाई. मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर रोशनलाल नागरथ के बेटे राकेश ने करीब 85 फिल्मों में काम किया, ज्यादातर सपोर्टिंग रोल्स में. अपने पिता की अचानक मृत्यु के बाद उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की. वहीं शाहरुख खान की फिल्म किंग अंकल ने न सिर्फ राकेश रोशन के करियर को ऊंचाई दी, बल्कि शाहरुख खान को स्टार बनने में भी बड़ी मदद की. पहले राकेश ने शाहरुख को जैकी श्रॉफ के साथ रोल के लिए नहीं सोचा था, लेकिन शाहरुख ने उन्हें मनाया और 'अनिल बंसल' का किरदार हासिल किया. आइए जानते हैं ये कैसे हुआ!

1982 की हॉलीवुड फिल्म एनी से प्रेरित किंग अंकल में जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. शाहरुख खान, निवेदिता जोशी, नागमा, सुष्मिता मुखर्जी, दिनेश हिंगू और दिवंगत देवेन वर्मा भी फिल्म का हिस्सा थे. पहले राकेश जैकी के भाई के रोल के लिए सलमान खान को लेना चाहते थे, लेकिन शाहरुख ने उन्हें कन्विंस कर लिया.

उस वक्त शाहरुख टीवी से फिल्मों में आ रहे थे. दीवाना, चमत्कार और राजू बन गया जेंटलमैन जैसी फिल्मों से वे धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे थे. शाहरुख के दोस्त और प्रोड्यूसर विवेक वासवानी को पता था कि राकेश सलमान को लेने की सोच रहे हैं. विवेक को शाहरुख की काबिलियत पर भरोसा था, तो उन्होंने राकेश और शाहरुख की मुलाकात करवाई.

Advertisement

अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, जब राकेश ने शाहरुख से पूछा कि उन्हें क्यों कास्ट करें, तो शाहरुख ने जवाब दिया, सलमान को लेने से फिल्म की वैल्यू नहीं बढ़ेगी, बल्कि खर्चा ज्यादा होगा. मुझे साइन करना बजट में फिट होगा. शाहरुख का ये समझदारी भरा जवाब सुनकर राकेश हैरान और खुश हुए. उन्हें शाहरुख का बिजनेस सेंस पसंद आया और उन्होंने उन्हें किंग अंकल में रोल दे दिया. शाहरुख की फिल्म बिजनेस की समझ ने राकेश को इतना प्रभावित किया कि उन्होंने न सिर्फ किंग अंकल के लिए साइन किया, बल्कि तीन फिल्मों का डील भी ऑफर कर दिया. इसके बाद शाहरुख ने राकेश की सुपरहिट फिल्मों करण अर्जुन और कोयला में काम किया, जिसने उनकी जोड़ी को और मजबूत किया.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor का असर, भारतीय डिफेंस स्टॉक्स में 11% तक की आई जबरदस्त तेजी | Defence Stocks