शाहरुख खान ने जब कहा था इस फिल्म के लिए उन्हें मिलना चाहिए नेशनल अवॉर्ड, बोले- मुझे यह मिलना चाहिए था...

शाहरुख खान को उनकी फिल्म स्वदेश के लिए सराहना मिली थी. लेकिन सैफ अली खान से हम तुम के लिए वह बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड हार गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शाहरुख खान का पुराना वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

फिल्म जगत में भारत के सबसे बड़े प्रतिष्ठित सम्मान में से एक '71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड-2023' का ऐलान हो गया है, जिसमें बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड विक्रांत मैसी के साथ साथ शाहरुख खान को मिला, जो कि किंग खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान के लिए मिला है, जिसे एटली ने डायरेक्ट किया था. शाहरुख खान को यह 33 साल के करियर में पहली बार मिला है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि 2004 में भी किंग खान को नेशनल अवॉर्ड मिलने की चर्चा थी. स्वदेश में उनके काम की खूब सराहना हुई थी, जिसके बाद कहा जा रहा था कि ये अवॉर्ड शाहरुख खान को मिलेगा. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

दरअसल, सैफ अली खान को हम तुम के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला. लेकिन हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि शाहरुख को लगा कि वह इस पुरस्कार के अधिक हकदार हैं. यह वीडियो 2000 के दशक के अंत में टैग ह्यूअर द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जिसमें शाहरुख, निर्देशक कुणाल कोहली और एंकर मंदिरा बेदी के साथ स्टेज पर दिखाई दे रहे हैं.

Throwback to the time SRK publicly said that he should have won the National Award in 2005 for Swades than Saif for Hum Tum.
byu/GiveMeSomeSunshine3 inBollyBlindsNGossip
Advertisement

कुणाल द्वारा अपनी पसंदीदा फिल्मों के बारे में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए शाहरुख कहते हैं, देखिए मैं दिल का बहुत अच्छा हूं. सारी फिल्में अच्छी लगती हैं, सारे हीरो अच्छे लगते हैं, सारी हीरोइन अच्छी लगती हैं. हर चीज अच्छी लगती है. मैं सिंपल माइंडेड पर्सन हूं. मुझे सब अच्छा लगता है आपकी फिल्म भी. मुझे सारी पसंद आई.

Advertisement

ये भी पढ़ें- घायल शाहरुख खान ने 33 साल के करियर में पहला नेशनल अवॉर्ड जीतने पर शेयर किया वीडियो, बोले- मैं भावुक हूं

Advertisement

कुणाल की फिल्मों की बात करते हुए शाहरुख खान ने आगे कहा, फना अच्छी थी. मुझे लगता है हम तुम भी अच्छी थी. उन्हें (सैफ अली खान) हम तुम के लिए नेशनल अवॉर्ड मिला. जब मुझे लगता है कि मुझे यह मिलना चाहिए था, लेकिन यह एक अलग कहानी है." इसके बाद शाहरुख हंसने लगते हैं. वहीं कुणाल कोहली भी स्माइल करते हुए नजर आते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Nitish का 'खेल' बिगाड़ेंगे या बनाएंगे अपनी सरकार | Bihar Politics | NDTV India