बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान लंबे वक्त से बड़े पर्दे से दूर चल रहे हैं. लेकिन वह हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार में से एक हैं. शाहरुख खान ने अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. वह अगले साल अपनी 3 धमाकेदार फिल्मों से पर्दे पर वापसी करने वाले हैं. बॉलीवुड में जगह बनाने के लिए शाहरुख खान को काफी संघर्ष करना पड़ा था. इसके बारे में वह अपने अक्सर अपने इंटरव्यू में बताते रहे हैं. इन दिनों किंग खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी प्रोफेशनल लाइफ के बारे में बात करते दिखाई दे रहे हैं.
youmustfail नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल ने शाहरुख खान का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में किंग खान मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान की कही एक बात को याद करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में शाहरुख खान कहते हैं, 'मैंने सरोज खान से एक बात सीखी थी कि बेटा काम जब मिले तो न नहीं कहने का, क्योंकि जब नहीं मिलता है तो बहुत दुख होता है. उन्होंने मुझसे एक और बात कही थी कि कभी यह भी मत कहना कि अरे यार कितना काम है. करते जाना, कोई तुम्हें पैसा दे उस काम का तो खुशी से ले लेना, क्योंकि काफी संभावनाएं हैं कि यह भी जिंदगी भर नहीं रहेगा.'
सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अभिनेता के फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि इन दिनों शाहरुख खान सऊदी अरब में हैं. बीते दिनों वह यहां अपनी फिल्म डिंकी की शूटिंग करने के लिए गए थे. हाल ही में उन्होंने फिल्म का सऊदी अरब शूट खत्म किया है. अब सऊदी अरब से किंग खान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है. अभिनेता को मक्का में देखा गया है, जहां वह उमराह करने पहुंचे हैं. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कई तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें वह उमराह के लिबास में दिखाई दे रहे हैं.