66 साल पहले आई दिलीप कुमार की इस फिल्म ने बना डाले थे कई बड़े रिकॉर्ड, सिर्फ शाहरुख खान ही तोड़ पाए सुपरस्टार का रिकॉर्ड

एक फिल्म ऐसी थी जिसमें दिलीप कुमार की उम्दा एक्टिंग तो दिखाई दी ही थी. इसके अलावा वैजयंती माला इस फिल्म में बला की खूबसूरत नजर आईं थीं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलीप कुमार की पुनर्जन्म को लेकर बनी थे ये फिल्म
नई दिल्ली:

दिलीप कुमार और वैजयंती माला ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी जोड़ी एक फिल्म ऐसी थी जिसमें दिलीप कुमार की उम्दा एक्टिंग तो दिखाई दी ही थी. इसके अलावा वैजयंती माला इस फिल्म में बला की खूबसूरत नजर आईं थीं. और, एक्टिंग के मामले में भी वो कहीं कम साबित नहीं हुई. फिल्म की कहानी रोमांच और ट्विस्ट से भरपूर थी. साथ ही फिल्म एक म्यूजिकल हिट भी थी. इस फिल्म में दिलीप कुमार का पुनर्जन्म दिखाया गया था. फिल्म दर्शकों की पसंद पर इस कदर खरी उतरी कि एक साथ ढेर सारे अवॉर्ड जीत डाले. इस फिल्म का रिकार्ड तोड़ने में बॉलीवुड को पूरे 38 साल का लंबा वक्त लगा.

फिल्म को मिले 9 अवॉर्ड

दिलीप कुमार और वैजयंती माला की इस म्यूजिक कैमिस्ट्री वाली फिल्म का नाम है मधुमति. ये फिल्म रिलीज हुई थी साल 1958 में. आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक फिल्म को उस वक्त 9 फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले थे. ये अवॉर्ड बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर, बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर, बेस्ट डायलोग, बेस्ट आर्ट डायरेक्शन और बेस्ट सिनेमेटोग्राफी के लिए मिले थे. इसके बाद साढ़े तीन दशक से ज्यादा का साल बीत गया. तब कहीं जाकर फिल्म का ये रिकॉर्ड टूट सका. फिल्म रिलीज होने के करीब 38 साल बाद शाहरुख खान की फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे ने सबसे ज्यादा फिल्म फेयर अवॉर्ड जीतने का रिकॉर्ड तोड़ा. इस फिल्म को दस फिल्म फेयर अवॉर्ड मिले.

पुनर्जन्म पर बेस्ड थी कहानी

दिलीप कुमार की ही फिल्म मधुमती पुनर्जन्म पर बेस्ड फिल्म थी. जिसमें वेजयंती माला की मौत हो जाती है. साथ ही दिलीप कुमार भी खत्म हो जाते हैं. लेकिन दिलीप कुमार को दूसरा जन्म मिलता है. तब उन्हें धीरे धीरे पता चलता है कि वैजयंती माला की मौत एक हादसा नहीं साजिश थी. उसके बाद वो अपने प्यार की मौत का बदला लेते हैं. इस दिलचस्प थीम पर आगे चलकर बहुत सी और रिवेंज स्टोरीज बनी थीं.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Patna में BPSC Students से मिले Rahul Gandhi, सुनिए Prashant Kishor ने क्या कहा?