जब इस डायरेक्टर ने गुस्से में किया फोन तो शाहरुख खान ने भी पलट कर किया था ये सवाल

कैमरे के पीछे से यश चोपड़ा के डायरेक्शन का जादू और कैमरे के सामने शाहरुख खान के रोमांस का जादू कई बार पर्दे पर चल चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
शाहरुख़ खान और यश चोपड़ा का दिलचस्प किस्सा
नई दिल्ली:

यश चोपड़ा और शाहरुख खान ने एक साथ कई नायाब फिल्में दी हैं. कैमरे के पीछे से यश चोपड़ा के डायरेक्शन का जादू और कैमरे के सामने शाहरुख खान के रोमांस का जादू कई बार पर्दे पर चल चुका है. वैसे तो पर्दे पर हीरो हीरोइन की जोड़ी होती है. लेकिन डायरेक्टर और एक्टर की ये जोड़ी भी बहुत रंग लाती रही. इस जोड़ी का प्यार भी ऐसा था कि न कभी फीस की बात हुई न कभी डेट्स तय हुईं. खुद यश चोपड़ा ने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया कि उनके साथ काम करने के लिए शाहरुख खान की फीस और स्टोरी को लेकर क्या शर्तें थीं.

20 साल और शाहरुख के सवाल

यश चोपड़ा तो इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन उनके इंटरव्यू की एक पुरानी क्लिप  फिर से वायरल हो रही है. इस क्लिप में यश चोपड़ा शाहरुख खान से कहते हैं कि बीस साल में शाहरुख खान ने कभी उनसे ये नहीं पूछा कि फिल्म की स्टोरी क्या है. फिल्म किसने लिखी है आदित्य चोपड़ा ने या यश चोपड़ा ने. इस फिल्म को डायरेक्ट कौन करेगा. यहां तक कि मेरी किसी फिल्म के लिए तुमने फीस तक नहीं पूछी. हर बार चैक भेजने के बाद तुम्हारा फोन भी आता कि यश जी आपने फीस कुछ ज्यादा  ही भेज दी. मैंने ऐसा कुछ नहीं किया.

Advertisement

मैं आपसे क्यों मिलूं

शाहरुख खान का यश चोपड़ा के लिए ये सम्मान काबिल ए तारीफ है. लेकिन कुछ कहानियां और बाकी हैं. इसी इंटरव्यू में यश चोपड़ा ने ये भी बताया कि एक बार उन्होंने गुस्से में शाहरुख खान को फोन किया और कहा कि माना कि तुम बिजी हो लेकिन मुझसे मिलने नहीं आए. कम से कम एक बार आओ तो सही. इसके बाद तुम आए और तुमने सवाल किया कि मैं आपसे क्यों मिलूं. इसके बाद यश चोपड़ा ने बताया कि शाहरुख खान ने उनसे कहा कि आप फिल्म बना रहे हैं मैं कर रहा हूं. कहानी मुझे आप से पूछना नहीं है. आप कितनी फीस देंगे मुझे जानना नहीं है. जब आपकी फिल्म में काम करूंगा तब कोई और फिल्म की शूटिंग नहीं करूंगा ये भी तय है. तो, फिर मैं आपसे क्यों मिलूं और क्या बात करूं. यश चोपड़ा से इस पूरी बातचीत के दौरान शाहरुख खान पूरे समय मुस्कुराते हुए ही नजर आए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से पहले Prashant Kishor को Pappu Yadav ने दे डाली ये चुनौती | Bihar News
Topics mentioned in this article