जब एक बारात को लेकर कार में पहुंचे थे शाहरुख खान, टीवी पर मच गया था धमाल

शाहरुख खान अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने फिल्मों के साथ टीवी में भी काम किया है.  उनका एड वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब एक बारात को लेकर कार में पहुंचे थे शाहरुख खान
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान अपने खास अंदाज के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है. शाहरुख खान के एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी से हुई थी. उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया था और उसके बाद फिल्मों में कदम रखा था. उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए बहुत स्ट्रगल किया है. शाहरुख को जब एक बार सक्सेस मिली तो उसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने कई ऐड में भी काम किया है. उनका एक कार का एड वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपको पुराने दिन याद आ जाएंगे.

बारात को कार में लेकर पहुंचे
ये ऐड 2002 का है जब शाहरुख खान ने सेंट्रो कार का ऐड किया था. इस ऐड में शाहरुख खान एक बारात को लिफ्ट देते हैं और उन्हें बारात घर तक जल्दी-जल्दी पहुंचाते हैं. शाहरुख के साथ इस एड में मल्लिका शेरावत भी नजर आईं थीं. शाहरुख ने  फॉर्मल सूट पहना हुआ है वहीं मल्लिका लहंगे में नजर आ रही हैं. सेंट्रो के इस ऐड से टीवी पर धमाल मचा दिया था. शाहरुख खान का ये अंदाज देखकर लोग उनके और फैन हो गए थे.

फैंस ने किए कमेंट
ये ऐड सोशल मीडिया पर अब खूब वायरल हो रहा है. इस पर लोग कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- शाहरुख जैसा कोई नहीं. वहीं दूसरे ने लिखा- ये कार भी जबरदस्त थी. एक ने लिखा- शाहरुख हर बार दिल जीत लेते हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान आखिरी बार राजकुमार हिरानी की डंकी में नजर आए थे. अब अगले साल उनकी फिल्म किंग आने वाली है. किंग में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान नजर आएंगी. पहली बार बाप-बेटी की जोड़ी को बड़े पर्दे पर साथ में देखना इंटरेस्टिंग होगा.

Featured Video Of The Day
Jaipur में मजदूर की गाड़ी से कुचलकर हत्या, सड़क पर गिरने के बाद टायरों से रौंदा, CCTV में कैद घटना