सारा अली खान फिल्मों के अलावा अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहती हैं. वह अपनी सोशल मीडिया पोस्ट और इंटरव्यू के जरिए अक्सर खास खुलासे करती रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सारा अली खान एक बार अपनी बेस्ट फ्रेंड के बॉयफ्रेंड को डेट करना चाहती थीं ? यह खुलासा खुद अभिनेत्री ने किया है. इन दोनों सोशल मीडिया पर सारा अली खान का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. उनका यह वीडियो फिल्म लव आजकल के प्रमोशन का है.
वीडियो में सारा अली खान के साथ अभिनेता कार्तिक आर्यन भी नजर आ रहे हैं. इन दोनों कलाकारों से सिद्धार्थ कन्नन सवाल कर रहे हैं. वह सारा अली खान से पूछते कि क्या आपने किसी लड़के को प्रपोज किया ? इस पर अभिनेत्री कहती हैं, 'हां एक बार, वह मेरी बेस्ट फ्रेंड को डेट कर रहा था.' इस पर कार्तिक आर्यन कहते हैं, 'लेकिन फिर भी आप उसको डेट करने के लिए इंटरस्टेड थी ? इस पर सारा अली खान कहती हैं, 'हां.'
Thoughts on this?
by u/Jessdayyy in BollyBlindsNGossip
फिर कार्तिक आर्यन कहते हैं, 'मतलब वो तुम्हारी बेस्ट फ्रेंड को डेट रहा था. फिर तुम उसकी थाली में छेद करना चाहती थी.' फिर सारा अली खान कहती हैं, 'उसने थाली में छेद करने ही नहीं दिया. लोहे की बनी थी थाली.' इसके बाद कार्तिक आर्यन ने हंसते हुए कहा, 'खुश किस्मत नहीं था वो.' सारा अली खान और कार्तिक आर्यन का यह थ्रोबैक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों कलाकारों के फैंस वीडियो को पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Priyanka Chopra ने कहा, "एक समय था जब मैं कई दिनों तक बिना सोए और खाना खाए रहती थी"