जब दिवाली पर अक्षय कुमार और शाहरुख खान की फिल्म के आगे दिवालिया हो गई थी सलमान खान की फिल्में, नहीं निकल पाया था बजट

साल 2005 में, सलमान खान ने ट्रेजिडी ड्रामा फिल्म "क्यों की..." बनाई. जिसे लेकर मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म कुछ भी कमाल नहीं कर पाई.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
बुरी तरह पिट गई थीं दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान की ये फिल्में
नई दिल्ली:

Bhool Bhulaiya 3 and Singham Again advance booking: सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. दोनों फिल्मों की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है, जिसमें अजय देवगन बॉलीवुड में कुछ सुपरस्टार ऐसे हैं, जिनके नाम से ही कई बार फिल्में चल जाती हैं. सलमान खान का नाम भी उन्हीं सुपरस्टार्स में शामिल है, जिन्होंने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. हालांकि दिवाली के मौके पर रिलीज हुई उनकी एक फिल्म बुरी तरह पिट गई थी. जिसे हर दिवाली पर लोग याद करते हैं. साल 2005 में, सलमान खान ने ट्रेजडी ड्रामा फिल्म "क्यों की..." बनाई. जिसे लेकर मेकर्स को काफी ज्यादा उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म कुछ भी कमाल नहीं कर पाई.


इस फिल्म की थी रीमेक
प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में सलमान खान, करीना कपूर और रिमी सेन जैसे कलाकार लीड रोल में थे, जबकि ओम पुरी, जैकी श्रॉफ और असरानी को सपोर्टिंग रोल में देखा गया. इसके बावजूद फिल्म लोगों को खुश नहीं कर पाई. दरअसल ये फिल्म एक मलयालम फिल्म की रीमेक थी. सलमान खान और करीना कपूर स्टारर इस फिल्म को 1986 की मलयालम फिल्म "थलावट्टम" की आधिकारिक रीमेक कहा जाता है, जो हॉलीवुड की फिल्म "वन फ्लू ओवर द कुकू'स नेस्ट" से प्रेरित थी.

बजट भी नहीं हुआ वसूल
सलमान खान की फिल्म "क्यों की..." 3 नवंबर 2005 को दिवाली के मौके पर देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का मुकाबला अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की "गरम मसाला" से हुआ था. दोनों फिल्में प्रियदर्शन के ही निर्देशिन में बनी थीं. लेकिन "गरम मसाला" सुपरहिट हुई, जबकि "क्यों की..." फ्लॉप हो गई. सलमान की फिल्म को लेकर पहले ही क्रिटिक्स ने भविष्यवाणी कर दी थी, रिलीज के बाद 21 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने भारत से केवल 18 करोड़ रुपये की कमाई की.

दिवाली पर सलमान की एक और फ्लॉप

इसके बाद सलमान खान ने दिवाली पर एक और फिल्म को रिलीज करने का फैसला किया, लेकिन ये फैसला भी काफी बुरा साबित हुआ. एक साल बाद, सलमान खान ने 2006 में "जान-ए-मन" फिल्म बनाई. इस फिल्म की सीधी टक्कर शाहरुख खान की "डॉन" से हुई, जो काफी सुपरहिट थी, लेकिन सलमान के हाथ फिर से खाली रहे और जान-ए-मन भी बॉक्स ऑफिस की बड़ी फ्लॉप साबित हुई. हालांकि अब सलमान खान दिवाली नहीं बल्कि ईद पर अपनी फिल्मों को रिलीज करते हैं, जो अक्सर सुपरहिट साबित होती हैं.और कार्तिक आर्यन की फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिलता दिख रहा है. लेकिन अब एडवांस बुकिंग के मामले में कार्तिक आर्यन भूल भुलैया 3 ने अजय देवगन की सिंघम अगेन को मात दे डाली है. कम स्क्रीन होने के बावजूद लोग भूल भुलैया 3 को देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले एक्टर केआरके ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 की एडवांस बुकिंग को लेकर आंकड़े शेयर किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार कार्तिक आर्यन की फिल्म ने अजय देवगन की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है. केआरके के पोस्ट के अनुसार फिल्म सिंघम अगेन की 11,300 शो के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है! और बुधवार रात 11:50 बजे तक 7.46 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं.

फिल्म भूल भुलैया 3 की 8,344 शो के लिए एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है! और बुधवार रात 11:50 बजे तक 8.58 करोड़ रुपये की टिकटें बिक चुकी हैं. इसका मतलब है कि भूल भुलैया 3 लगभग एक करोड़ रुपये से आगे है. अगर सिंघम अगेन आज इस अंतर को पूरा नहीं करती है, तो भूल भुलैया 3 और SA को बराबर की ओपनिंग मिल सकती है. यह कार्तिक आर्यन के लिए बहुत बड़ी संतुष्टि होगी, जबकि वह अकेले 8 सुपरस्टार्स से मुकाबला कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Army से Training कैसे Bangladesh को पड़ेगी भारी? भारत की कैसी है तैयारी? | Khabron Ki Khabar