जब इस बच्चे को सलमान खान ने दिलाई साइकिल, पढ़ें भाईजान से जुड़ा खास किस्सा

सलमान खान को पूरा बॉलीवुड मैन विद गोल्डन हार्ट के नाम से जानता है. सलमान अपनी दिलेरी और हंबलनेस के लिए भी पहचाने जाते रहे हैं. इस बात का जीता जागता सबूत बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब इस बच्चे को सलमान खान ने दिलाई साइकिल
नई दिल्ली:

सलमान खान को पूरा बॉलीवुड मैन विद गोल्डन हार्ट के नाम से जानता है. सलमान अपनी दिलेरी और हंबलनेस के लिए भी पहचाने जाते रहे हैं. इस बात का जीता जागता सबूत बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन है. इसके जरिए सलमान भारी चैरिटी करते हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान अपनी कमाई का 90 फीसदी हिस्सा डोनेशन में दे देते हैं. केवल इस तरह ही नहीं सलमान पर्सनल लेवल पर भी अपने आस-पास के लोगों की मदद करने से पीछे नहीं रहते. सलमान की पिछली फिल्म में उनके साथ काम करने वाले चाइल्ड एक्टर अयान खान ने भी भाईजान से जुड़ा उनका किस्सा सुनाया. ये वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें अयान सलमान के इस ही नर्मदिल अंदाज को बयां कर रहे हैं. 

सलमान की तारीफ में उनके को-एक्टर ने अपना एक किस्सा शेयर किया जब वो भाईजान के साथ सिकंदर की शूटिंग कर रहे थे. अयान ने कहा, “हम होटल के लिए नीचे उतरे तो सलमान सर का फोन आया और वह बुला रहे थे. हम ऊपर गए तो हमने देखा सलमान सर एक मॉल में हैं तो हमें लगा शायद शूट के लिए कोई सीन ले रहे होंगे मॉल का. वहां हमने देखा कि बहुत सारी साइकिल हैं,क्रिकेट सेट्स हैं, फुटबॉल हैं, तो हमें लगा कि काश यह सब हमारे पास होता.” 

हम एक दूसरे से बात करते हुए कह रहे थे कि यह देखो यह अच्छा है मैं वो लूंगा जब मैं बड़ा हो जाऊंगा तो सलमान सर ने बोला तो लेलो ना, उन्होंने कहा लेलो आपको कौंन सी साइकिल राइड करना पसंद है, हमने पूछा सर सच में ? तो सर ने बोल हां.” मॉल में एक और बच्चा भी था तो उसने सलमान सर को पहचान लिया तो उसने कहा सलमान सर मुझे भी साइकिल दिला दो तो सर ने उसको भी साइकिल दिलाई. हम सब इतने खुश थे कि उस फीलिंग को मैं  एक्स्प्रेस नहीं कर सकते.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Murshidabad Violence: Supreme Court मे दाखिल दो याचिकाओं पर 21 अप्रैल को होगी सुनवाई | Breaking News