सलमान खान बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक है. उनकी हर फिल्म सुपरहिट साबित होती है लेकिन पहले उनकी कुछ ऐसी फिल्में आईं थीं जो बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी. इतना ही नहीं सलमान की वजह से मेकर्स को करोड़ों का नुकसान भी झेलना पड़ा था. ऐसी ही एक फिल्म 17 साल पहले आई थी. जो अपने बजट का आधा कलेक्शन भी नहीं कर पाई थी. मेकर्स को बहुत बड़ा नुकसान हो गया था.
17 करोड़ का हुआ नुकसान
सलमान खान की इस फिल्म का नाम मेरीगोल्ड है. ये फिल्म साल 2007 में आई थी. फिल्म में सलमान खान के साथ एक्ट्रेस एली लार्टर, हेलन, नंदना सेन अहम किरदार निभाती नजर आईं थीं. सलमान खान की इस फिल्म के बारे में बहुत से लोगों को पता भी नहीं होगा क्योंकि ये कब आई कब गई किसी को पता ही नहीं चला. 19 करोड़ के बजट में बनी मैरीगोल्ड ने मुश्किल से 2 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म की वजह से मेकर्स को 17 करोड़ का नुकसान हुआ था. साल 2007 में 17 करोड़ का नुकसान होना बहुत बड़ी बात थी.
ये थी कहानी
मैरीगोल्ड की बात करें तो ये कहानी एक अमेरिकन एक्ट्रेस की है जो मुंबई एक फिल्म में छोटे से रोल के लिए आती है. मुंबई आने के बाद वो कोरियोग्राफर प्रेम के प्यार में दीवानी हो जाती है. ये एक रोमांटिक फिल्म थी मगर लोगों को इंप्रेस नहीं कर पाई.
वर्कफ़्रंट
वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर को लेकर बिजी चल रहे हैं. सिकंदर में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. ये फिल्म अगले साल ईद के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज होगी. इसके अलावा भी सलमान अपनी कई फिल्मों की अनाउंसमेंट कर चुके हैं. उनकी फिल्मों का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है.