जब ऐश्वर्या और अपना गाना सुन रोने लगे थे सलमान खान, वीडियो हुआ वायरल, फैन्स बोले- भाई को सच्ची मोहब्बत थी

सलमान खान का रिश्ता बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ रहा है. खासकर ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते की चर्चा सबसे अधिक रही. कहा जाता है कि सलमान ऐश्वर्या से सच्चा प्यार करते थे, जिसका सबूत सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सलमान खान का थ्रोबैक वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

सलमान खान बॉलीवुड के ‘दबंग' कहे जाते हैं, उनकी फैंस उन्हे भाईजान कह कर भी बुलाते हैं. तीन दशक से भी अधिक समय से फिल्मों में एक्टिव रहे सलमान आज भी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मजा देते हैं. इस साल उनकी फिल्म द बुल रिलीज होने वाली है, जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सलमान अपनी फिल्मों के साथ ही साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खबरों में रहते हैं. सलमान खान का रिश्ता बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस के साथ रहा है. खासकर ऐश्वर्या राय के साथ उनके रिश्ते की चर्चा सबसे अधिक रही.

सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता

1990 के दशक में सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिश्ते की खबरें सुर्खियों में रहती थीं. दोनों एक दूसरे के प्यार में थे. लेकिन अपने रिश्ते के दो साल बाद, कथित तौर पर सलमान के एग्रेसिव रवैये की वजह से ऐश्वर्या और सलमान अलग हो गए. इसके बाद ऐश्वर्या ने अभिषेक बच्चन से शादी की और दोनों की एक बेटी भी है. इधर सलमान अब भी सिंगल हैं. सलमान खान को उस रिश्ते की टीस शायद आज तक होती है, जो एक रियलिटी शो में कैमरे के सामने छलक गया था.

छलक पड़े थे सलमान के आंसू

ऐश्वर्या राय और सलमान खान ने एक साथ एक सुपरहिट फिल्म दी थी, हम दिल दे चुके सनम. इस फिल्म में एक गाना था ‘तड़प-तड़प के इस दिल से आह निकलने लगी', जिसे इस्माइल दरबार ने कंपोज किया था और केके ने गाया था. सिंगिंग रियलिटी शो ‘सा रे गा मा' में जब सलमान खान के सामने एक कंटेस्टेंट ने इस गाने को गाया तो सलमान अपने आंसू नहीं रोक पाए. कैमरे में आंसू पोछते सलमान कैद हो गए. इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. 

Featured Video Of The Day
New Orleans Attack में Victims की पहचान और जानकारी सामने आई | Top International Media Headlines