जब सलमान खान ने प्रभु देवा से अच्छा डांस करने का किया दावा, भाईजान ने कह डाली थी ये बड़ी बात

वांटेड के जलवा गाने पर सलमान खान ने प्रभुदेवा के सिखाए स्टेप्स करने की बजाय अपना स्टाइल अपनाया. इसे पसंद करने के बाद प्रभुदेवा ने भी कुछ ऐसा ही करने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
क्या वाकई प्रभु देवा से अच्छा डांस करते हैं सलमान खान
नई दिल्ली:

सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड अपने दौर में जबरदस्त रूप से हिट हुई थी. इस फिल्म को सलमान खान की कमबैक फिल्म के तौर पर गिना जाता है और इसे मशहूर कोरियोग्राफर प्रभुदेवा ने डायरेक्ट किया था. 2009 में आई इस फिल्म के जरिए जहां सलमान को शानदार कमबैक मिला वहीं प्रभुदेवा को डायरेक्शन की दुनिया में ढेर सारा नाम भी मिला. फिल्म की कहानी, एक्शन और यहां तक कि गाने भी सुपरहिट रहे थे. इस फिल्म में प्रभुदेवा ने सलमान खान के साथ डांस भी किया था.

क्या प्रभुदेवा से अच्छा डांस करते हैं सलमान खान
एक इंटरव्यू में जब सलमान खान से इस फिल्म के गाने जलवा को लेकर सवाल किया गया तो सलमान ने कहा कि उन्हें लगता है कि वो प्रभुदेवा से अच्छा डांस कर लेते हैं. सलमान खान ने कहा कि जब इस गाने के स्टेप्स को लेकर शूट चल रहा था तो प्रभु देवा ने मुझे कई स्टेप सिखाए. उनके सिखाने के बाद मैंने वो सब स्टेप किए. हालांकि उनको भी समझ नहीं आ रहा था कि मैंने ये कैसे किया है. क्योंकि वो सिखा कुछ और रहे थे और मैं कर कुछ और रहा था. मैंने अपने स्टाइल से वो किया और फिर उन्होंने मेरा स्टाइल कॉपी करना चाहा और उनसे हुआ ही नहीं.

किस स्टेप पर अटके थे सलमान खान के पैर
जब उनसे सवाल पूछा गया कि इस गाने में ऐसा कौन सा स्टेप था जिस पर उनके पैर अटके थे. इस पर सलमान खान ने कहा कि आप गलत सवाल कर रहे हैं. आपको ये पूछना चाहिए कि ऐसा कौन सा स्टेप था जिस पर मेरे पैर नहीं अटके थे. इस फिल्म में सलमान खान के साथ आयशा टाकिया का भी अहम रोल था. फिल्म में महेश मांजरेकर, इंदर कुमार और विनोद खन्ना जैसे बड़े स्टार थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर जलवा बिखेरा और फिल्म खूब चली. इस फिल्म के लिए सलमान खान ने काफी मेहनत की थी और सारे स्टंट खुद ही किए थे.

Featured Video Of The Day
Dharmendra Passes Away: धर्मेंद्र की प्रेयर मीट में रो पड़ीं Hema Malini | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article