जब 10 साल बाद सलमान खान और अजय देवगन ने दोबारा किया था साथ काम, डुबा डाले थे मेकर्स के 45 करोड़ रुपये

सलमान खान, अजय देवगन बॉलीवुड के ऐसे स्टार्स हैं जिनकी ज्यादातर फिल्में हिट साबित होती हैं लेकिन दोनों ने साथ में एक फिल्म में काम किया था जो पिट गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब 10 साल बाद सलमान खान और अजय देवगन ने फिर से किया था साथ काम
नई दिल्ली:

सलमान खान और अजय देवगन ने फिल्म हम दिल दे चुके सनम में साथ में काम किया था. संजय लीला भंसाली की ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. आज भी जब भी लोग हम दिल दे चुके सनम देखते हैं तो सलमान और अजय की एक्टिंग की तारीफ करते हैं. ये फिल्म 1999 में आई थी. इसके बाद सलमान और अजय ने एक बार फिर साथ में काम किया था लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इतना ही नहीं अपना बजट भी ये फिल्म पूरा नहीं कर पाई थी. जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो थी लंदन ड्रीम्स.
 

Why did this fail?
byu/filmenthu inbollywood

लंदन ड्रीम्स हुई थी फ्लॉप
सलमान खान और अजय देवगन ने साथ में दोबारा लंदन ड्रीम्स में काम किया था. इस फिल्म को विपुल शाह ने डायरेक्ट किया था. दो बड़े स्टार्स की वजह से माना जा रहा था कि ये फिल्म हिट साबित होगी मगर ऐसा हुआ नहीं. ये फिल्म फ्लॉप हुई थी. 45 करोड़ के बजट में बनीं लंदन ड्रीम्स ने बॉक्स ऑफिस पर 41.31 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये कलेक्शन करने में भी फिल्म को बहुत टाइम लग गया था.

आदित्य रॉय कपूर ने किया था डेब्यू
बता दें लंदन ड्रीम्स से आदित्य रॉय कपूर ने डेब्यू किया था. उनकी पहली फिल्म ही फ्लॉप हो गई थी. इस फिल्म में सलमान और अजय के साथ आसिन, ओम पुरी, रणविजय सिंह समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आए थे. ये एक म्यूजिकल फिल्म थी. इसके बाद से सलमान और अजय ने किसी भी फिल्म में साथ में काम नहीं किया. एक-दूसरे की फिल्म में दोनों ने कैमियो जरूर किया होगा लेकिन साथ में पूरी फिल्म में नहीं नजर आए. वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं. वहीं अजय देवगन जल्द ही सिंघम अगेन में नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasfire Deal: क्या हमास ने ताकतवर इजरायल को झुका दिया? बंधकों की रिहाई का Video