सैफ अली खान पर हुआ हमला तो उर्वशी रौतेला ने मांगी माफी, जानें पूरा मामला

सैफ अली खान पर हुए इस हमले से हर कोई हैरान है. कई फिल्मी सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने सैफ अली खान ने माफी मांगी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब सैफ अली खान पर हो रहा था हमला तो जश्न में डूबी थी ये एक्ट्रेस
नई दिल्ली:

सैफ अली खान इन दिनों लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं. गुरुवार को उनपर एक अनजान शख्स ने चाकू से हमला किया. इस हमले में सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए. हालांकि अब उनकी तबीयत पहले से बेहतर है और हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सैफ अली खान पर हुए इस हमले से हर कोई हैरान है. कई फिल्मी सितारे भी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस बीच बॉलीवुड की एक एक्ट्रेस ने सैफ अली खान ने माफी मांगी है. इस एक्ट्रेस का नाम उर्वशी रौतेला है. 

सैफ अली खान पर हमले के बाद उर्वशी रौतेला ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने सैफ अली खान के लिए चिंता जाहिर की है और उनसे माफी भी मांगी है. उर्वशी रौतेला ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे उम्मीद है कि यह मैसेज आपको शक्ति देगा. मैं बहुत खेद है और दिल से माफी मांगते हुए लिख रही हूं कि अब तक, मैं इस बात से पूरी तरह अनजान थी कि आप जिस स्थिति का सामना कर रहे हैं, उसकी गंभीरता क्या है. मुझे शर्म आती है कि मैंने डाकू महाराज और मुझे मिलने वाले गिफ्ट्स को लेकर जश्न में डूबी हुई थी, बजाय इसके कि मैं यह स्वीकार करूं कि आप किस दौर से गुज़र रहे हैं.'

उन्होंने आगे लिखा, 'कृपया मेरी अज्ञानता और असंवेदनशीलता के लिए मेरी माफी स्वीकार करें. अब जब मुझे आपके मामले की गंभीरता का पता चल गया है, तो मैं बहुत दुखी हूं और अपना सपोर्ट देना चाहती हूं. ऐसे चुनौतीपूर्ण समय में आपकी शालीनता, गरिमा और लचीलापन सच में सराहनीय है, और आपकी ताकत के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है. मुझे अपने पिछले व्यवहार पर गहरा अफसोस है और मैं आपको आश्वस्त करना चाहती हूं कि मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं अब आपके साथ हैं. अगर मैं किसी भी तरह से आपकी मदद या समर्थन कर सकती हूं, तो कृपया मुझे बताने में संकोच न करें. एक बार फिर, मैं अपनी पिछली उदासीनता के लिए सचमुच माफी चाहता हूं, सर. मैं वादा करती हूं कि मैं बेहतर करूंगी और भविष्य में हमेशा करुणा और समझदारी को प्राथमिकता दूंगी. सम्मान और माफी के साथ उर्वशी रौतेला.'
 

Featured Video Of The Day
Sambhal Report: 'बर्क की वजह से आज...' Acharya Pramod Krishnam ने बताया संभल का सच! | Kachehri