जब बेटे सैफ अली खान के दादा की मौत के बाद पिता का हुआ था ऐसा हाल, मंसूर अली खान का जिंदगी जीना हो गया था मुश्किल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान भारत के मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. उनके पिता अपने समय के शानदार खिलाड़ी रहे थे. हालांकि मंसूर अली खान पटौदी को अपने समय में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा था.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
जब बेटे सैफ अली खान के दादा की मौत के बाद पिता का हुआ था ऐसा हाल, मंसूर अली खान का जिंदगी जीना हो गया था मुश्किल
जब बेटे सैफ अली खान के दादा की मौत के बाद पिता का हुआ था ऐसा हाल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान भारत के मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. उनके पिता अपने समय के शानदार खिलाड़ी रहे थे. हालांकि मंसूर अली खान पटौदी को अपने समय में काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ा था. इस बात की जानकारी सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने दी है. अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पिता मंसूर अली खान पटौदी का एक इंटरव्यू शेयर किया है, जिसमें वह अपनी जिंदगी के मुश्किल दिनों की बात करते दिखाई दे रहे हैं.

सोहा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं. सोहा अली खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के पुराने इंटरव्यू का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मंसूर अली खान पटौदी अपने मुश्किलों दिनों की बात कर रहे हैं. वह वीडियो में कहते हैं, 'मेरी वालिदा (मां) ने आकर मुझे बताया कि मेरे वालिद (पिता) अब नहीं रहे. मैं बहुत छोटा था और मुझे इसका मतलब भी नहीं पता था.'

मंसूर अली खान पटौदी ने वीडियो में आगे कहा, 'समय के साथ यह समझ आया कि अपने वालिद के बिना अपना जिंदगी जीना आसान नहीं है.' पिता की इस वीडियो को शेयर करते हुए सोहा अली खान ने कैप्शन में लिखा, 'मैं उस आवाज को मिस कर रही हूं.'  सोशल मीडिया पर सोहा अली खान का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया यूजर वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि सोहा अली खान ने पिता के वीडियो को उनकी पुण्यतिथि के मौके पर शेयर किया है. 

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण का एयरपोर्ट लुक

Featured Video Of The Day
BREAKING NEWS: South Korea Plane Crash का लाइव वीडियो आया सामने, 28 लोगों की गई जान | World News