जब डिप्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती हुए थे ऋषि कपूर, नहीं झेल पाए थे इस फिल्म के फ्लॉप होने का दर्द

पुनर्जनम की कहानी ने कई अन्य फिल्मों को प्रेरित किया. ऋषि ने अपने जीवनकाल में इसकी बढ़ती लोकप्रियता देखी, लेकिन निर्देशक सुभाष घई ने अफसोस जताया कि ऋषि इस साल फिल्म की 45वीं सालगिरह नहीं मना सके.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब विनोद खन्ना की इस फिल्म ने फ्लॉप कर दी थी ऋषि कपूर की कर्ज
नई दिल्ली:

1980 में रिलीज हुई फिल्म 'कर्ज' से ऋषि कपूर को बहुत उम्मीदें थीं. उन्हें यकीन था कि यह फिल्म सुपरहिट होगी, लेकिन रिलीज के एक हफ्ते बाद विनोद खन्ना और फिरोज खान की फिल्म 'कुर्बानी' ने इसकी कमाई को प्रभावित किया. 'कर्ज' बॉक्स ऑफिस पर औसत रही, जिससे ऋषि बहुत निराश हुए. समय के साथ यह फिल्म एक कल्ट क्लासिक बन गई, खासकर इसके संगीत के लिए. पुनर्जनम की कहानी ने कई अन्य फिल्मों को प्रेरित किया. ऋषि ने अपने जीवनकाल में इसकी बढ़ती लोकप्रियता देखी, लेकिन निर्देशक सुभाष घई ने अफसोस जताया कि ऋषि इस साल फिल्म की 45वीं सालगिरह नहीं मना सके.

ये भी पढ़ें: 50 एकड़ में बना सेट और 3 सुपरस्टार बने हीरो, फिर भी टांय-टांय फिस्स हुई 34 साल पुरानी ये बिग बजट फिल्म

हाल ही में सुभाष घई ने रोडियो नशा से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने अपनी कई फिल्मों के बारे में बात की. बातचीत में सुभाष घई ने बताया कि ऋषि को उनके संगीतमय निर्देशन पर शक था. गाने "दर्द-ए-दिल, दर्द-ए-जिगर" के सेट पर कोई कोरियोग्राफर नहीं था. ऋषि कपूर को लगता था कि सुभाष घई बिना मदद के इसे अच्छे से शूट नहीं कर पाएंगे, लेकिन अंतिम गाना देखकर वे हैरान रह गए. सुभाष घई ने कहा, "वह सोच रहे थे कि क्या मुझमें संगीत की समझ है."

Advertisement

ऋषि कपूर की निराशा के बारे में सुभाष घई ने बताया, "उन्होंने फिल्म में बहुत मेहनत की थी और बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन 'कुर्बानी' की सफलता ने हमारी फिल्म को नुकसान पहुंचाया. ऋषि को लगा कि फिल्म फ्लॉप हो गई. वे बीमार पड़ गए. वह फिल्म को लेकर इतना डिप्रेशन हो गए कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था. उनके पिता राज कपूर ने मुझे फोन करके कहा, 'यार, अपने दोस्त को समझाओ, फिल्में चलती हैं और नहीं भी चलतीं, ये पागल हो गया है.'"

Advertisement

आखिरकार, 'कर्ज' ने लोकप्रियता हासिल की. घई ने कहा, "अगर ऋषि आज होते, तो वे हमारे साथ 45वीं सालगिरह मना रहे होते." ऋषि का 2020 में कैंसर से निधन हो गया. उन्होंने न्यूयॉर्क में इलाज कराया और अपनी आखिरी फिल्म 'शर्माजी नमकीन' का हिस्सा पूरा किया. अपनी आत्मकथा 'खुल्लम खुल्ला' में ऋषि ने लिखा, "कर्ज की असफलता ने मेरा आत्मविश्वास तोड़ दिया. मुझे लगा था कि यह मेरे करियर को नई ऊँचाइयों पर ले जाएगी."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya का एक और 'सेल्फ गोल', शब्दों का बाण...चरित्र पर क्यों 'प्रमाण'? | X Ray Report
Topics mentioned in this article