जब रवि किशन के इस लिबाज को देख गुस्से में आ गए थे उनके पिता, मां ने 500 रुपये देकर एक्टर का भगा दिया था घर से

रवि किशन अपनी फिल्मों के साथ जबरदस्त रोल्स के लिए जाने जाते हैं. वो बहुत कम अपने परिवार के बारे में बात करते हैं लेकिन इस बार उन्होंने अपनी मां की एक बात बताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वो तुझे मार देंगे.... जब रवि किशन की मां ने भागने के लिए दिए थे 500 रुपये
नई दिल्ली:

एक्टर और पॉलिटिशियन रवि किशन इन दिनों हर जगह छाए हुए हैं. वो जल्द ही सन ऑफ सरदार 2 में नजर आने वाले हैं. रवि किशन पहली बार सरदार के किरदार में नजर आएंगे. फैंस उन्हें इस लुक में देखने के लिए बेताब हैं. रवि किशन ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वो बचपन में कितना टार्चर हुए हैं. इतना ही नहीं उनकी मां उनसे भाग जाने के लिए कहा करती थीं. रवि किशन ने राज शमानी के पॉडकास्ट में अपनी लाइफ के इस फेज के बारे में बात की. जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा.

पिता के सामने खुद को प्रूव करना था
रवि किशन ने कहा- मैं अपने पिता को यह साबित करने की कोशिश कर रहा था कि मैं प्यार के लायक हूं. वो अक्सर मुझे नालायक समझते थे, और मैं ये साबित करना चाहता था कि मैं नालायक नहीं हूं. वो एक पुजारी थे, बुद्धिमान वो एक ब्राह्मण थे. मैंने एक बार उनसे पूछा- तुम इतनी प्रार्थना क्यों करते हो? दिन के आखिर में, तुम फटा हुआ कपड़ा पहने रहते हो और साइकिल भी टूटी हुई है. इस पर उन्हें गुस्सा आ गया और उन्होंने मुझे बहुत मारा.

Advertisement

घर से भाग गए थे रवि
रवि ने आगे कहा- मैं गांव में नाटकों में हिस्सा लेता था. मैं देवी सीता का किरदार निभाता था और अक्सर अपनी मां की साड़ी पहनता था. इससे उन्हें गुस्सा आ गया. वे पागल हो गए. उन्होंने मुझसे कहा- क्या तुम पागल हो गए हो? क्या तुम नचनिया बनना चाहते हो?' वे चाहते थे कि मैं खेती करूं और दूध बेचूं. एक दिन मेरे पापा ने मुझे इतनी ज़ोर से मारा कि मुझे भागना पड़ा. उस दिन मेरी मां ने मुझे 500 रुपये दिए और कहा- जाओ, वरना आज वो तुम्हें मार डालेंगे. रवि किशन घर से भागकर मुंबई चले गए थे. जहां पर उन्होंने बहुत स्ट्रगल किया. कई सालों तक स्ट्रगल करने के बाद उन्होंने अपनी जगह बनाई.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Language Row: Gujarati होटलों में MNS कार्यकर्ताओं का बवाल, Marathi में लिखने को कहा नाम