जब सौरभ शुक्ला को रणबीर कपूर ने पिलाई थी 30 हजार रुपये वाली रम, पीने के बाद एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन

सौरभ ने रणबीर से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाया है. एक  बार रणबीर कपूर ने उन्हें 30 हजार रुपये की रम (शराब) पिलाई थी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जब सौरभ शुक्ला को रणबीर कपूर ने पिलाई थी 30 हजार रुपये वाली रम, पीने के बाद एक्टर ने दिया ऐसा रिएक्शन
जब सौरभ शुक्ला को रणबीर कपूर ने पिलाई थी 30 हजार रुपये वाली रम
नई दिल्ली:

सौरभ शुक्ला बॉलीवुड के दिग्गज और सीनियर कलाकारों में से एक हैं. उन्होंने इंडस्ट्री के छोटे से लेकर बड़े, सभी तरह के कलाकारों के साथ काम किया है. उनमें से एक अभिनेता रणबीर कपूर भी हैं. रणबीर कपूर और सौरभ शुक्ला ने बर्फी, जग्गा जासूस और शमशेरा सहित कई फिल्मों में साथ काम किया है. इस बीच सौरभ ने रणबीर से जुड़ा एक बेहद मजेदार किस्सा सुनाया है. एक  बार रणबीर कपूर ने उन्हें 30 हजार रुपये की रम (शराब) पिलाई थी. 

सौरभ शुक्ला हाल ही में समदीश के अनफिल्टर्ड शो में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपनी जिंदगी के कई किस्से सुनाए. सौरभ शुक्ला से पूछा गया कि क्या वह शराब पीते हैं ? तो उन्होंने कहा, 'रम एंड कोक'. इसके बाद अभिनेता ने शराब से जुड़ा एक किस्सा सुनाया. सौरभ शुक्ला ने कहा, 'मैंने बहुत महंगी रम भी पी है. तीस हज़ार रुपये की बोतल आती है. मुझे वह रणबीर कपूर ने पिलाई थी, उसको नागार्जुन ने पहले पिलाई थी, यह पूरी बोतल नहीं थी क्योंकि जब रणबीर ने इसे खोला तो एक चौथाई उसमें नहीं थी.

यह पूछे जाने पर कि क्या रणबीर ने उन्हें लगभग खाली बोतल ऑफर की थी, सौरभ ने कहा, 'खाली करके लाया क्या मतलब? यह तो वह पी चुका होगा, वो लेह में आया हुआ था. तो उसने कहा सर क्या पी रहे हैं ? मैंने कहा ओल्ड मोंक. तो उसने कहा है मैं आपको पिलाता हूं और वह 30 हजार वाली बोतल की रम लेकर आया. फिर दोनों ने खूब पी. फिर उसने कहा कि सर थोड़ी कम पड़ गई. मैंने भी कहा हां. तो मैंने उससे पूछा कि ओल्ड मोंक पीओगे ? वो बोला हां पीऊंगा. फिर उसको मैंने ओल्ड मोंक पिलाई.' इसके अलावा सौरभ शुक्ला ने और भी ढेर सारी बातें की. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: अचानक क्या हुआ जो Chirag Paswan को Nitish Kumar पसंद आने लगे? | Khabron Ki Khabar