सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने लंबे फिल्मी करियर में एक से एक हिट फिल्म दी है. आज भी फिल्म इंडस्ट्री में बिग बी का जलवा कायम है. बिग बी ने अपने दौर की लगभग सभी एक्ट्रेस संग हिट फिल्में दी हैं. इसमें एक एक्ट्रेस ऐसी भी रही है, जिसने बिग बी को फिल्म में जोरदार चांटा जड़ दिया था. जी हां, आज से 46 साल पहले रिलीज हुई फिल्म को रमेश बहल ने डायरेक्ट किया था. यह फिल्म 21 अप्रैल 1978 को रिलीज हुई थी और मौजूदा साल में इस फिल्म को पूरे 47 साल हो जाएंगे. अमिताभ बच्चन इस एक्ट्रेस के साथ कई हिट फिल्में दे चुके हैं और लोगों को इनकी जोड़ी खूब पसंद भी आई है.
किस फिल्म का है ये किस्सा?
दरअसल, बात कर रहे हैं फिल्म 'कसमे वादे' की, जिसमें अमिताभ बच्चन के अपोजिट एक्ट्रेस राखी नजर आई थीं. इस फिल्म में रणधीर कपूर, नीतू कपूर और अमजद खान भी अहम रोल में दिखे थे. फिल्म में अमजद खान एक खूंखार विलेन के रोल में थे. इसी साल अमिताभ बच्चन और राखी फिल्म मुकद्दर का सिकंदर और त्रिशूल में भी नजर आए थे. बता दें, इस फिल्म के कई रीमेक बने जिसमें चेसिना बसालू (तेलुगू) (1980), सिंहली भाषा में नवाथा हमूवेमु (1986) और तमिल में धर्माथिन थलाइवन (1988) शामिल हैं. यह एक कल्ट क्लासिक फिल्म मानी जाती है. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन का डबल रोल था, जिसमें वह एक रोल में अच्छे और दूसरे रोल में बुरे आदमी दिखे थे.
किस एक्ट्रेस ने जड़ा था चांटा?
अमिताभ बच्चन उन एक्टर्स में शुमार हैं, जो टाइम से शूटिंग सेट पर पहुंचते हैं. वहीं, इस फिल्म के लिए अमिताभ एक दो या घंटे नहीं बल्कि पूरे 10 दिन देरी से सेट पर पहुंचे थे. दरअसल, अमिताभ अमेरिका में शो कर रहे थे. वहीं, कश्मीर में लगे सेट पर फिल्म की बाकी स्टारकास्ट अमिताभ के इंतजार में पिकनिक मना रहे थे. राखी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अमिताभ को चांटा जड़ दिया था. ये फिल्म के लिए था. डायरेक्टर को ओरिजिनल एक्सप्रेशन्स चाहिए थे. बिग बी उस थोड़े बीमार थे और उन्हें अंदाजा नहीं था कि राखी उन्हें थप्पड़ मार देंगी. राखी ने यह भी बताया था कि अमिताभ ने उनसे मजाक में इस चांटे का बदला लेने के लिए भी कहा था, लेकिन कभी ऐसा हुआ नहीं.
जब इस फिल्म में हीरोइन ने जड़ दिया था अमिताभ बच्चन को जोरदार थप्पड़, आज तक बदला नहीं ले पाए बिग बी, जानें क्या थी वजह
अमिताभ बच्चन को आज 46 साल पहले इस फिल्म में इस एक्ट्रेस ने जोरदार चांटा जड़ दिया था.
विज्ञापन
Read Time:
3 mins
इस यादगार फिल्म में अमिताभ को लगा था जोरदार थप्पड़
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Army ने बताया- पाकिस्तान के 35-40 जवान मारे गए | Operation Sindoor
Topics mentioned in this article