जब राजेश खन्ना के सिर चढ़ गया था स्टारडम का घमंड, अमिताभ को कहा था 'मनहूस', गुस्से से लाल जया ने 'काका' को...

अपने स्टारडम की वजह से राजेश खन्ना कई बार कुछ ऐसा भी कर बैठते थे जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल होता था. अपनी स्टारडम की वजह से वह घमंड से भी भर गए थे और किसी से भी बदसलूकी कर बैठते थे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जब राजेश खन्ना ने की थी अमिताभ बच्चन की बेइज्ज्ती
नई दिल्ली:

अमिताभ बच्चन सदी के महानायक कहे जाते हैं तो उनकी पत्नी जया बच्चन भी एक दिग्गज अभिनेत्री हैं. अमिताभ बच्चन की फैन फॉलोइंग कितनी तगड़ी है, ये बात किसी से छिपी नहीं है. लेकिन एक दौर था जब बॉलीवुड में राजेश खन्ना की तूती बोलती थी. वह बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. राजेश खन्ना के लिए उनके फैंस दीवाने थे. लड़कियां तो इस कदर पागल थी कि वह जहां से गुजरते थे, उस धूल को उठाकर मांग भर लेती थीं. इस स्टारडम की वजह से राजेश खन्ना कई बार कुछ ऐसा भी कर बैठते थे जिस पर यकीन कर पाना मुश्किल होता था.

अपनी स्टारडम की वजह से वह घमंड से भी भर गए थे और किसी से भी बदसलूकी कर बैठते थे. एक बार राजेश खन्ना ने अमिताभ बच्चन के साथ भी बदसलूकी की थी, इस पर भले बिग बी ने जवाब न दिया हो लेकिन उनकी पत्नी जया बच्चन खामोश नहीं रही थीं.

जया के सामने राजेश खन्ना ने की थी अमिताभ से बदसलूकी

ये उस दौर की बात है जब अमिताभ इस फिल्म इंडस्ट्री में नए-नए आए थे और राजेश खन्ना सुपरस्टार बन चुके थे. फिल्मों की शूटिंग के बीच से अमिताभ को जैसे ही समय मिलता था वो जया से मिलने के लिए उनकी फिल्म के सेट पर पहुंच जाते थे. एक बार जब अमिताभ जया से मिलने उनके सेट पर पहुंचे तो उन्हें देख राजेश खन्ना को बहुत गुस्सा आ गया और वह अमिताभ पर बरसने लगे. इस दौरान एक पत्रकार ने ये नोटिस किया और इसे अखबार में छाप दिया.

Advertisement

जया ने दिया था जवाब

राजेश खन्ना का अमिताभ का फिल्म की सेट पर आना पसंद नहीं था. उन्होंने बिग बी को मनहूस तक कह दिया था. ये सब वहां मौजूद जया ने जब सुना तो उन्हें बहुत बुरा लगा और उन्होंने पलट कर राजेश खन्ना को जवाब भी दिया. जया ने कहा कि जिन्हें आप आज मनहूस कह रहे हैं, एक दिन वो इस फिल्मी दुनिया पर राज करेंगे. जया की कही ये बात सच भी हुई और अमिताभ सदी के सबसे बड़े सितारे बनकर उभरे. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: Yogi Cabinet की बैठक में UP को मिली बड़ी सौगातें, CM ने बताया पूरा रोडमैप | NDTV
Topics mentioned in this article