अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड का मेगास्टार कहा जाता है. उन्होंने अब तक एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी है. लेकिन उसने पहले राजेश खन्ना बॉलीवुड के सुपरस्टार थे. जिनकी फिल्में देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो जाती थी. अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने साथ काम भी किया है.'बावर्ची' (1972) के सेट से जुड़ा एक किस्सा आज भी चर्चा में है. उस दौर के सुपरस्टार राजेश खन्ना और उभरते अभिनेता अमिताभ बच्चन के बीच का यह वाकया जया बच्चन के साहस और विश्वास को दर्शाता है.
फिल्म 'बावर्ची' में अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना और जया बच्चन मुख्य भूमिका में थे. इस फिल्म की शूटिंग के वक्त अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी (अब जया बच्चन) एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जया के चलते अमिताभ अक्सर 'बावर्ची' के सेट पर आया करते थे. फिल्म में राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे और उस समय वह इंडस्ट्री के बेताज बादशाह माने जाते थे. बताया जाता है कि राजेश खन्ना, अमिताभ को ताने मारते और उनका मजाक उड़ाते थे. एक दिन तो हद ही हो गई जब राजेश खन्ना ने अमिताभ को "मनहूस" कहकर बुलाया.
यह सुनकर जया बच्चन से रहा नहीं गया. उन्होंने गुस्से में राजेश खन्ना के कान में जाकर कहा, "एक दिन दुनिया देखेगी कि यह इंसान (अमिताभ) कहां होगा और राजेश खन्ना कहां होंगे." जया का यह बयान न केवल उनके अमिताभ पर अटूट विश्वास को दर्शाता है, बल्कि यह भी बताता है कि वह कितनी निडर थीं. यह किस्सा आज भी बॉलीवुड गलियारों में मशहूर है. बाद में अमिताभ बच्चन ने 'जंजीर', 'शोले', और 'दीवार' जैसी फिल्मों से सुपरस्टारडम हासिल किया और बॉलीवुड के "शहंशाह" बने. वहीं, राजेश खन्ना का करियर धीरे-धीरे ढलान पर चला गया.