राज कपूर, अमिताभ, गोविंदा ही नहीं, मिथुन का भी राज कुमार ने उड़ाया था मजाक, बोले- एक्टिंग बच्चों का काम नहीं, कहां कहां से चले आते हैं...फिर मिला था ऐसा जवाब

80 के दशक में राजकुमार 'गलियों का बादशाह' की शूटिंग कर रहे थे और जब उन्होंने मिथुन को देखा तो डायरेक्टर से कहा, 'कहां-कहां से न्यूकमर को ले आते हो, भले ही यह छोटा रोल है, लेकिन इसके लिए एक बड़ा और बढ़िया एक्टर लेना चाहिए था'.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब मिथुन राजकुमार को दिखाया था आइना
नई दिल्ली:

'जानी' नाम सुनकर जहन में एक ही एक्टर का नाम आता है और वो है राजकुमार. यह एक ऐसे एक्टर थे, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी 'पुलिसगिरी वाली अकड़' के लिए जाने जाते थे. राजकुमार का रौब उनकी फिल्मों में भी देखने को मिलता था. विलेन के सामने वह कुछ इस अंदाज में डायलॉग बोलते थे, जैसे कोई पर्सनल दुश्मनी निकाल रहे हों. कई स्टार्स तो उनसे बात करने में भी डरते थे, लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे एक्टर के बारे में जिसने न्यूकमर होते हुए भी राजकुमार को बड़ा चैलेंज कर दिया था. इस एक्टर का चैलेंज उसके लिए जीत में बदला और आज यह एक्टर बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की गिनती में आता है.

'कहां-कहां से न्यूकमर ले आते हो'
दरअसल, बात कर रहे हैं बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' मिथुन चक्रवर्ती की. 80 के दशक में राजकुमार 'गलियों का बादशाह' की शूटिंग कर रहे थे और जब उन्होंने मिथुन को देखा तो डायरेक्टर से कहा, 'कहां-कहां से न्यूकमर को ले आते हो, भले ही यह छोटा रोल है, लेकिन इसके लिए एक बड़ा और बढ़िया एक्टर लेना चाहिए था'. इतना जानने के बाद मिथुन एक्टर के पास गए और बोले, 'मैं ही वो न्यूकमर हूं, जिसके बारे में आप बात कर रहे हैं, मैं पिछले सात साल से इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं'.

'एक्टिंग करना बच्चों का खेल नहीं'

इतना सुनने के बाद राजकुमार ने मिथुन पर ताना मारते हुए कहा, 'एक्टिंग करना कोई बच्चों का खेल नहीं हैं, यहां बहुत आते हैं और चले जाते हैं'. यह सुनकर मिथुन को बिल्कुल भी गुस्सा नहीं आया, लेकिन मिथुन ने राजकुमार की इस बात जवाब एक चैलेंज करते हुए दिया. एक्टर ने कहा, 'आप देखिएगा बहुत जल्द मैं एक बड़ा स्टार बनूंगा'. यह सुनकर राजकुमार की हंसी छूट गई और मिथुन से कहा, 'बच्चों में बहुत जोश है, अगर फिल्मों में कभी छोटे-मोटे रोल की जरूरत पड़े तो मुझे याद करना, मेरी बॉलीवुड में बहुत जान पहचान है'. बता दें, मिथुन का चैलेंज सही साबित हुआ और आज वह बॉलीवुड के एक बड़े स्टार हैं.

बता दें कि विलेन प्रेम चोपड़ा की शादी में  राज कपूर और राज कुमार ने ज्यादा शराब पी ली थी और नशे में उन्होंने राज कुमार के पास जाकर कहा, ”तुम एक हत्यारे हो.” राज कुमार ने भी तगड़ा जवाब दिया और कहा था, ”मैं बेशक एक हत्यारा हूं, लेकिन मैं कभी तुम्हारे पास काम मांगने नहीं गया, बल्कि वो तुम ही हो जो मेरे पास आए.” इसके बाद दोनों के बीच कोल्ड वार सालों तक चली. उसके बाद अमिताभ और गोविंदा का भी राज कुमार ने मजाक उड़ाया था. 
 

Featured Video Of The Day
Top Headlines May 21: Covid 19 Cases | Coronavirus | Asim Munir | Hafiz Aid |India Pakistan Conflict