'इस मुल्क में केवल 2 एक्टर हैं, एक राजकुमार और...' जब इस फिल्म को देखने के बाद आधी रात इस सुपरस्टार के घर पहुंच गए थे राजकुमार

रजा मुराद ने हाल ही में हिंदी सिनेमा के दो गुजरे सितारे राजकुमार और दिलीप कुमार को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
when raaj kumar reached dilip kumar इस फिल्म के लिए राजकुमार ने की थी दिलीप कुमार की तारीफ
नई दिल्ली:

दमदार आवाज और लंबी कद-काठी वाले दिग्गज एक्टर रजा मुराद आज भी फिल्मों में काम कर रहे हैं. रजा मुराद आज भी फिल्मों में बड़े-बड़े रोल में नजर आ रहे हैं. रजा ने हाल ही में हिंदी सिनेमा के दो गुजरे सितारे राजकुमार और दिलीप कुमार को लेकर एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. एक्टर ने खुलासा किया कि फिल्म गंगा-जमुना देखने के बाद राज कुमार देर रात 1.30 बजे दिलीप कुमार के घर पहुंच गए थे. जब इस बारे में दिलीप कुमार को पता चला तो ट्रेजडी किंग हैरान हो गए. दिलीप कुमार और राजकुमार की मुलाकात की वजह और इसमें क्या हुआ, इसके बारे में रजा मुराद ने आगे क्या बताया चलिए जानते हैं.

रात 1.30 बजे क्या कहने दिलीप के घर पहुंचे थे राजकुमार?

एक्टर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया, 'राज कुमार ने फिल्म गंगा जमुना देखी, इस फिल्म में दिलीप साहब ने बेहतरीन काम किया है, इसलिए राज कुमार साहब उनके घर रात को ही पहुंच गये थे, उस वक्त रात के 1.30 बजे थे, दिलीप साहब अचंभित हो गये थे कि राजकुमार इतनी देर रात उनके घर क्यों आए हैं, राजकुमार ने कहा जानी युसूफ...हम तुम्हारी फिल्म गंगा जमुना देखकर यहां आए हैं, हमें पता है कि इस मुल्क में बस दो ही एक्टर हैं, राजकुमार और दिलीप कुमार, और इतना कहकर चले गए.  साल 1961 में रिलीज हुई फिल्म गंगा जमुना एक सुपरहिट फिल्म है. फिल्म की स्टारकास्ट में दिलीप कुमार के साथ-साथ वैजयंतीमाला और नासिर खान अहम रोल में थे.
 

Advertisement

राजकुमार का फिल्मी करियर

फिल्म कहानी दो अनाथ भाईयों के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों के बड़े होने पर एक पुलिस ऑफिसर तो दूसरा गैंगस्टर बन जाता है. फिल्म का निर्देशन नितिन बोस ने किया था. राज कुमार के बारे में बता दें उन्होंने हिंदी सिनेमा की 70 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. राज कुमार ने फिल्म रंगीली (1952) से सिनेमा में एंट्री ली थी. इसके बाद मदर इंडिया (1957), तिरंगा (1992), पाकीजा (1972) और वक्त (1965) जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. राजकुमार का 69 साल की उम्र में 1996 में निधन हो गया था.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Parliament Session: 'Jaya Amitabh Bachchan' कहने पर फ‍िर भड़कीं Jaya Bachchan | Rajya Sabha
Topics mentioned in this article