जब पहली बार धर्मेंद्र की मां से मिली प्रेग्नेंट हेमा मालिनी, सास का रिएक्शन देख रह गई थीं हैरान, फिर ऐसा हुआ था अंजाम

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की खूबसूरती ही कुछ ऐसी है कि उन्हें देखने वाला दीवाना हो जाए. धर्मेंद्र भी हेमा के प्यार में ऐसा गिरफ्तार हो गए थे कि उन्हें इस बात का ध्यान नहीं था कि वह पहले से शादीशुदा है और उनके बच्चे भी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
प्रेग्नेंट हेमा मालिनी को देख ये था धर्मेंद्र की मां का रिएक्शन
नई दिल्ली:

ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की खूबसूरती ही कुछ ऐसी है कि उन्हें देखने वाला दीवाना हो जाए. धर्मेंद्र भी हेमा के प्यार में ऐसा गिरफ्तार हो गए थे कि उन्हें इस बात का ध्यान नहीं था कि वह पहले से शादीशुदा है और उनके बच्चे भी हैं. पहले से शादीशुदा होने के बावजूद धर्मेंद्र ने हेमा से लव मैरिज की. हालांकि हेमा मालिनी हमेशा धर्मेंद्र की पहली पत्नी और परिवार के साथ एक सम्मानजनक दूरी बना कर रखती थीं. हेमा मालिनी का उनकी सास यानी धर्मेंद्र की मां सतवंत कौर के साथ पहली मुलाकात काफी यादगार रही. हेमा ने अपनी किताब में इस वाकये का जिक्र किया है.

पंजाबी के इन 5 सितारों के सामने फेल हैं बॉलीवुड के दिग्गज स्टार,  एक्टिंग देख फैंस करने लगते हैं भांगड़ा

सास से ऐसे हुई मुलाकात

हेमा मालिनी ने अपने बायोग्राफी 'हेमा मालिनी: बियोंड द ड्रीम गर्ल' में बताया है कि जब वह अपनी सास सतवंत कौर से पहली बार मिली वह काफी नर्वस थीं, लेकिन फिर वह काफी खुश हुईं. हेमा कहती है, 'धरमजी की मां भी उतनी ही दयालु थीं. मुझे याद आता है जब मैं प्रेग्नेंट थी और बड़ी बेटी ईशा का जन्म होने वाला था, उस वक्त वो जुहू के डबिंग स्टूडियो में मुझसे मिलने आई थीं. उन्होंने घर में किसी को कुछ नहीं बताया था. मैंने उनके पैर छुए और उन्होंने मुझे गले लगाया और कहा, बेटा खुश रहो हमेशा. मुझे खुशी है कि वो मुझसे खुश थीं.'

Advertisement

संघर्ष 2 के आगे नहीं टिक पाए टाइगर श्रॉफ और कंगना रनौत, 6 करोड़ की फिल्म ने कमा डाले 75 करोड़

Advertisement

प्रकाश कौर का करती है सम्मान

हेमा मालिनी ने इस किताब में ये भी बताया है कि वह धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर की इज्जत करती हैं. उनकी बेटियां भी प्रकाश और उनके बच्चों का सम्मान करती हैं. हेमा की किताब में उन्होंने बताया है कि ‘मैंने कभी प्रकाश के बारे में बात नहीं की, लेकिन मैं उनका बहुत इज्जत करती हूं. यहां तक कि मेरी बेटियां भी धरमजी के परिवार का सम्मान करती हैं. दुनिया मेरे जीवन के बारे में विस्तार से जानना चाहती है, लेकिन ये दूसरों को जानने के लिए नहीं है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
US-China Trade War: Trump ने दी 50% अतिरिक्त टैरिफ की धमकी, चीन बोला - 'हम भी करेंगे जवाबी कार्रवाई'
Topics mentioned in this article