थियेटर में हाउसफुल चल रहा था मूवी का शो, तभी फट गया था बम ब्लास्ट, एनिमल के अबरार पर भारी पड़ा था शिवाजी राव वागले

आज फिल्म के उतने कद्रदान नहीं बचे हैं. लेकिन नब्बे के दशक में फिल्म की स्टोरी ऐसी थी कि आतंकियों ने थियेटर के बाहर ही ब्लास्ट कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
90 के दशक की इस फिल्म ने इस तरह रचा था इतिहास, फोटो- youtube
नई दिल्ली:

वक्त के साथ किसी भी मूवी को देखने का नजरिया बदल जाता है. अस्सी नब्बे के दशक में ऐसी कई फिल्में बनी जो उस वक्त बिलकुल पसंद नहीं की गईं. बुरी तरह फ्लॉप भी हुईं. लेकिन आज जब देखी जाती हैं तब उन्हें मास्टर पीस का दर्जा दिया जाता है. कुछ फिल्में ऐसी होती हैं जो उस वक्त बहुत गंभीर मानी जाती हैं. लेकिन बाद में उन्हें ज्यादा पसंद नहीं किया जाता. हम इस वक्त आपसे जिस मूवी का जिक्र करने जा रहे हैं. वो मूवी भी कुछ ऐसी ही है. ये फिल्म जब रिलीज हुई थी तब रगों में देशभक्ति का उफान महसूस होता था. हालांकि आज फिल्म के उतने कद्रदान नहीं बचे हैं. लेकिन नब्बे के दशक में फिल्म की स्टोरी ऐसी थी कि आतंकियों ने थियेटर के बाहर ही ब्लास्ट कर दिया था.

थियेटर के बाहर हुआ ब्लास्ट, दस की मौत

ये फिल्म थी साल 1993 में रिलीज हुई मूवी तिरंगा. इस मूवी में राजकुमार ब्रिगेडियर सूर्यदेव सिंह की भूमिका में थे और नाना पाटेकर बने थे इंस्पेक्टर शिवाजी राव वागले. फिल्म एक देशभक्ति की कहानी थी. जिसे उस दौर में खूब पसंद किया गया था. इन कलाकारों के अलावा फिल्म में वर्षा उसगांवकर, हरीश कुमार और ममता कुलकर्णी भी थीं. फिल्म उस वक्त की जबरदस्त ब्लॉकबस्टर मूवी साबित हुई थी. जिसके कई शोज हाउसफुल भी गए थे. ऐसे ही एक शो हाउसफुल चल रहा था और थियेटर के बाहर बम ब्लास्ट हो गया था. ये घटना 12 मार्च 1993 के दिन की है. मुंबई के दादर स्थिति प्लाजा सिनेमा में दोपहर सवा तीन बजे अचानक बम विस्फोट हुआ. इस धमाके में दस लोगों की मौत हो गई और करीब 37 लोग घायल हुए. इस सीन का जिक्र ब्लैक फ्राइडे मूवी में भी किया गया है.

जमाल कुडु हुआ फेल

हाल ही में आई मूवी एनिमल में अबरार का किरदार तो आपको याद ही होगा. जो जमाल कुडु गाने पर सिर पर वाइन का ग्लास रख कर डांस करता है. ये गाना काफी हिट हुआ और बॉबी देओल का वो स्टेप भी खूब सुर्खियों में रहा. लेकिन जैसे ही नाना पाटेकर का वही स्टेप वायरल हुआ तो बॉबी देओल का डांस भी फीका लगने लगा. बता दें कि सिर पर ग्लास रख कर डांस करने वाला स्टेप भी नाना पाटेकर ने तिरंगा मूवी में ही किया था.

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi In Bihar: वोटर अधिकार यात्रा में दिखी ये खास तस्वीर | Lalu Yadav । Tejashwi Yadav