जब इस गाने से रूस में रातों-रात स्टार बन गए थे मिथुन चक्रवर्ती, रूसी लड़कियों ने दे डाला था सुपरस्टार को ये नया नाम

जिमी, जिमी जिमी आजा आजा आजा. इस गाने के ये बोल खासतौर से रशियन हसीनोँ को खूब पसंद आए. जिन्होंने मिथुन चक्रवर्ती का नाम ही जिमी रख दिया. रूसी म्यूजिशियन्स इस गाने रीमेक भी बनाए और रशियन फिल्मों में भी गाने का इस्तेमाल हुआ.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मिथुन चक्रवर्ती के इस गाने ने भारत ही नहीं रूस में मचाया था धमाल
नई दिल्ली:

मिथुन चक्रवर्ती यानी बॉलीवुड के पहले डिस्को डांसर. जिन्होंने फिल्मी दुनिया में हीरोज के डांसिंग अंदाज को नए तरीके से पेश किया. जो लोगों को पसंद भी आया. उनका एक गाना तो ऐसा भी था जिसने देश ही नहीं रूस, चीन और जापान जैसे कई देशों में खूब तहलका मचाया. उसकी धुन पर नाचे और रीमिक्स भी बने. इस गाने के बोल थे जिमी, जिमी जिमी आजा  आजा आजा. इस गाने के ये बोल खासतौर से रशियन हसीनों को खूब पसंद आए. जिन्होंने मिथुन चक्रवर्ती का नाम ही जिमी रख दिया. रूसी म्यूजिशियन्स इस गाने रीमेक भी बनाए और रूसी फिल्मों में भी गाने का इस्तेमाल हुआ.

जिमी ही पड़ गया नाम

डिस्को डांसर मूवी ने कामयाबी के नए रिकॉर्ड्स बनाए और रातों रात मिथुन चक्रवर्ती को फिल्म इंडस्ट्री का हिट सितारा बना दिया था. फिल्म के गाने जिमी जिमी ने रूस, चीन, जापान, तुर्की जैसे कई देशों के लोगों को दीवाना बना  दिया. अपनी भाषा में ये गाना डब करते लोग वहां बहुत झूमे. रूस में तो मिथुन चक्रवर्ती को जिमी नाम से ही बुलाया भी जाने लगा था. 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर के इस गाने को कंपोज किया था बप्पी लहरी ने. 2008 में रिलीज हुई हॉलीवुड मूवी यू डोंट मेस विद द योहान में भी ये गाना सुनने को मिला था.

पीएम ने कैंसिल की थी रैली

इस गाने के रिलीज होने के बाद मिथुन चक्रवर्ती की दीवानगी रूसियों के सिर चढ़ कर बोल रही थी. आईएमडीबी ट्रिविया के मुताबिक रशियन प्राइम मिनिस्टर को एक बार अपनी रैली तक कैंसिल करनी पड़ी. क्योंकि ज्यादातर लोग एयरपोर्ट पर आए मिथुन चक्रवर्ती को देखने चले गए थे. रूस में बहुत से म्यूजिशियन्स ने जिमी जिमी गाने के रूसी वर्जन भी बनाए. रूसी टेकनो ग्रुप Ruki Vverh ने 1998 में गाने का रूसी वर्जन बनाया. तिब्बतियन आर्टिस्ट Kelsang Metok ने भी इस गाने का वर्जन बनाया.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh के करोड़पति कांस्टेबल को लेकर एजेंसियों के हाथ खाली | Metro Nation @10