जब 'पाकीजा' की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी ने पी ली थी खूब शराब, एक्ट्रेस का हो गया था ऐसा हाल, पढ़िए क्लासिक फिल्म का दिलचस्प किस्सा

मीना कुमारी की फिल्म 'पाकीजा' कई वजहों से चर्चा में रही. जब फिल्म रिलीज हुई तो शुरुआत में कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन रिलीज के एक महीने में ही मीना कुमारी का निधन हो गया और फैंस सिनेमाघरों में उमड़ पड़ें. जिसकी बदौलत फिल्म सुपरहीट बन गई.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
पाकीजा की शूटिंग के दौरान शराब पीकर बेहोश हो गई थीं मीना कुमारी
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा की क्लासिक फिल्म 'पाकीजा' और इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस मीना कुमारी के कई दिलचस्प किस्सों की बात होती है. फिल्म की मार्मिक कहानी और इसके सुपरहीट गानों को आज भी याद किया जाता है. लेकिन इस फिल्म की शूटिंग के दौरान काफी कुछ ऐसा हुआ, जिसके चर्चे भी होते रहते हैं. इन्हीं में से एक है मीना कुमारी का खूब शराब पीकर शूटिंग करना. 'पाकीजा' फिल्म के एक गाने की शूटिंग के दौरान मीना कुमारी ने खूब शराब पी और सेट पर ही बेहोश हो गई थीं. आइए जानते हैं क्या है पूरा किस्सा...

ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी

'पाकीजा' से अपनी अदाकारी का हर किसी को दीवाना बनाने वाली 'ट्रेजडी क्वीन' मीना कुमारी हिंदी सिनेमा की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस में से एक थीं. उनकी सुपरहिट फिल्में तो खूब चर्चा में रहती थी, पर्सनल लाइफ को लेकर भी अलग-अलग बातें की जाती थीं.

माता-पिता की तीसरी बेटी थीं मीना कुमारी

तीन बहनों में मीना कुमारी सबसे छोटी थीं. उनकी दो बहनों के नाम इरशाद और मधु था. एक कहानी है कि जन्म के समय पैसों की तंगी की वजह से उनके पिता उन्हें किसी मुस्लिम अनाथालय के बाहर छोड़ दिया था, लेकिन कुछ देर बाद मन नहीं माना तो उसे फिर से घर लेकर आएं.

शूटिंग के दौरान शराब पीकर बेहोश हो गईं थीं मीना कुमारी

फिल्म 'पाकीजा' को लेकर एक किस्सा मशहूर है कि इस फिल्म की शूटिंग होने तक मीना कुमारी को शराब पीने की लत लग चुकी थी. इसका असर उनकी सेहत पर हो रहा था. फिल्म के एक रोज गाने की शूटिंग करते वक्त तो उन्होंने इतनी शराब पी ली थी कि, सेट पर ही बेहोश होकर गिर पड़ी. जिसके बाद गाने की बाकी डांस सीक्वेंस को बॉडी डबल के साथ शूट करवाना पड़ा था.

शराब की लत ने ले ली जान

1962 की बात है जब मीना कुमारी की फिल्म 'साहिब बीवी और गुलाम' आई. इसमें उनका 'छोटी बहू' का किरदार खूब पसंद किया गया. इस किरदार में उन्होंने खूब शराब पी और उनकी पर्सनल लाइफ भी बिल्कुल इसी फिल्म की तरह बनती गई. शादीशुदा जिंदगी ठीक से न चलना, पिता से खराब रिश्तों की वजह से उन्होंने शराब पीना शुरू किया. इसकी वजह से उनकी सेहत बिगड़ती गई और उनका निधन हो गया.

राम चरण और उपासना के घर आई नन्ही परी, अस्पताल में मिलने पहुंचे चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन समेत कई सितारें

Featured Video Of The Day
Viral Bowling Girl: Tendulkar की एक Post ने बदली Sushila Meena की ज़िंदगी, तो अब RCA ने गोद लिया