जब समुंदर की बीच लहरों में फंस गई थी सलमान खान की ये एक्ट्रेस, अक्षय कुमार ने जान पर खेलकर बचाई थी जान

लारा दत्ता का एक बार फिल्म के सेट पर भयानक एक्सीडेंट होने वाला था मगर उस समय अक्षय कुमार असल जिंदगी में स्टंटमैन बने और उन्होंने एक्ट्रेस की जान बचा ली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
22 साल की उम्र में एक्ट्रेस ने रचा था इतिहास, अक्षय कुमार ने बचाई थी जान
नई दिल्ली:

फिल्म की शूटिंग के दौरान एक्टर्स कई यादें बनाते हैं. कुछ अच्छी, कुछ बुरी और कुछ कड़वी-मीठी बातें जो जिंदगीभर के लिए एक अलग ही एहसास कराती हैं. शूटिंग के दौरान एक्टर्स को चोट लगना या अजीब घटनाओं का सामना करना भी नॉर्मल नहीं  होता है. एक बार फिल्म की शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार ने अपनी को-एक्ट्रेस की जान बचाई थी. जिस एक्ट्रेस की हम बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि लारा दत्ता हैं.

डेब्यू फिल्म के सेट पर हुआ था एक्सीडेंट
लारा ने इंडस्ट्री में फिल्म अंदाज से कदम रखा था. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार और प्रियंका चोपड़ा लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग केपटाउन में हुई थी. एक पुराने इंटरव्यू में लारा ने इस घटना के बारे में बात की थी. शूटिंग के दौरान, एक बार एक्टर्स समुद्र में डुबकी लगाने के लिए बाहर गए थे, जब लारा लगभग बह गई थी. लारा ने कहा था- केप टाउन में एक चट्टानी तट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान हम काफी बाल-बाल बचे थे. हम थोड़े ज्यादा एडवंचरस हो गए थे और अगली बात जो हमने जानी, वो ये कि हम लहरों की बीच बुरी तरह फंस चुके थे. उस वक्त अक्षय ने मेरी जान बचाई.

22 की उम्र में रचा इतिहास
लारा दत्ता ब्यूटी पेजेंट भी जीत चुकी हैं.  उन्हें 1997 में मिस इंटरकॉन्टिनेंटल के ताज से नवाजा गया जिसके बाद वो फेमिना मिस इंडिया में भाग लेने के लिए एलिजिबल हो गई थीं. उन्होंने अपना ताज जीता और फिर मिस यूनिवर्स 2000 में भारत का प्रतिनिधित्व किया और जीत हासिल की. उन्होंने 22 साल की उम्र में कॉन्टेस्ट जीता और इतिहास रच दिया था. उसी साल प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड और दीया मिर्जा ने मिस एशिया पेसिफिक का टाइटल जीता था. उस साल इंडिया के हाथ तीन जीत हासिल हुई थी. अक्षय कुमार, सलमान खान और शाहरुख खान सहित कई कलाकारों के साथ काम कर चुकी हैं. 

Featured Video Of The Day
India Vs Pakistan Asia Cup: Indian Coach Gautam Gambhir की एक लाइन से जल उठे Pakistani
Topics mentioned in this article