जब कैटरीना कैफ से पूछा शादी किससे करोगी सलमान से या रणबीर से, एक्ट्रेस का जवाब सुन रह जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ अपनी मैरिड लाइफ खूब एंजॉय कर रही हैं. कैटरीना और विक्की कौशल की शादी को 4 साल हो चुके हैं. विक्की से पहले उन्होंने इंडस्ट्री के दो बड़े स्टार्स को डेट किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कैटरीना शादी का सवाल सुन रह गई थीं हैरान
नई दिल्ली:

कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिर चाहे पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ. कैटरीना कैफ ने साल 2021 में विक्की कौशल से शादी की थी. शादी के बाद से कैटरीना के चेहरे पर फैंस को अलग खुशी देखने को मिलती है. कैटरीना और विक्की की जोड़ी परफेक्ट है. मगर विक्की से पहले कैटरीना सलमान खान और रणबीर कपूर को डेट कर चुकी हैं. एक बार एक फैन ने कैटरीना से शादी को लेकर सवाल पूछा था. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है.

कैटरीना किससे करेंगी शादी ?

कैटरीना कैफ एक बार न्यूज चैनल के शो में रणबीर कपूर के साथ फिल्म के प्रमोशन के लिए गई थीं. यहां पर उनसे एक फैन ने शादी को लेकर सवाल पूछा था कि आप शादी किससे करेंगी सलमान खान से या रणबीर कपूर से. पहले तो सवाल सुनकर कैटरीना हंसी थीं. उसके बाद उन्होंने कहा- मैं आपसे शादी करूंगी.

Advertisement

वायरल हुआ वीडियो

कैटरीना कैफ का ये शादी वाली वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उस छोटे बच्चे को विक्की कौशल कह रहे हैं. एक ने लिखा- ये छोटा विक्की कौशल है. वहीं एक ने लिखा- विक्की ने कुछ ज्यादा ही सीरियस ले लिया इस बात को.

Advertisement

बता दें कैटरीना कैफ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं. वो पति विक्की कौशल के साथ क्यूट रोमांटिक फोटोज भी शेयर करती रहती हैं. जब भी दोनों पब्लिक में साथ में नजर आते हैं तो विक्की कैटरीना का हाथ थामे हुए होते हैं. फैंस को विक्की का ये अंदाज पसंद आता है. वो कैटरीना की केयर करते नजर आते हैं वहीं कैटरीना भी उनके परिवार के साथ समय बिताती हैं. फैंस अब विक्की और कैटरीना को एक फिल्म में देखने का इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Irritable Bowel Syndrome (IBS): लक्षण, कारण, बचाव, घरेलू नुस्खे और इलाज