जब करिश्मा कपूर और संजय कपूर के सुधरने लगे थे रिश्ते ? करीना कपूर किए थे कई खुलासे

करिश्मा कपूर फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. उनकी शादी भी काफी चर्चा में रही थी. करिश्मा कपूर ने साल 2003 में दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब करिश्मा कपूर और संजय कपूर के सुधरने लगे थे रिश्ते ?
नई दिल्ली:

करिश्मा कपूर फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रही हैं. उनकी शादी भी काफी चर्चा में रही थी. करिश्मा कपूर ने साल 2003 में दिल्ली के मशहूर बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी की थी. लेकिन कुछ सालों बाद एक्ट्रेस की शादीशुदा जिंदगी में परेशानी की खबरें आने लगी थीं और दोनों ने साल 2016 में तलाक ले लिया. अब संजय कपूर इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन करिश्मा कपूर और संजय कपूर की शादी एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई है. अब खबर है कि कपल का रिश्ता फिर से जुड़ने वाला था. इस बाता का खुलासा करिश्मा की बहन करीना ने एक इंटरव्यू में किया था. 

ये भी पढ़ें: महावतार नरसिम्हा देखते हुए सिनेमाघर में हुआ बड़ा हादसा, टूटी सिनेमा हॉल की छत, देखें वीडियो

क्या हो रहा था?  
उस समय करिश्मा की बहन करीना कपूर चेन्नई में प्रियदर्शन की एक फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. 

रेडिफ को दिए एक पुराने इंटरव्यू में करीना ने अपनी बहन के निजी जीवन को लेकर फैली अफवाहों पर बात की. 

उन्होंने कहा, "इस बारे में बहुत कुछ लिखा गया है. कई शुभचिंतकों ने उनकी शादी के लिए बुरे दिन की भविष्यवाणी की थी. लेकिन हमें पता था कि यह सुलझ सकता है, और ऐसा ही हुआ. भला, किस शादी में छोटी-मोटी समस्याएं नहीं होतीं? लेकिन जब पूरी बात सार्वजनिक चर्चा का हिस्सा बन जाए, तो उसे सुलझाना और मुश्किल हो जाता है," 

करीना ने साथ ही यह भी बताया कि करिश्मा और संजय अपने रिश्ते को सुधारने की कोशिश कर रहे थे.  

करीना ने बताया: करिश्मा-संजय गए थे गोवा  
करीना ने खुलासा किया कि करिश्मा और संजय ने अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए गोवा की यात्रा की थी जिसे पैच-अप ट्रिप कहा गया. ताकि मीडिया की नजरों से दूर रह सकें. लेकिन वहां भी मीडिया ने उनका पीछा नहीं छोड़ा.
  
करीना ने कहा, "यह रिश्ता जरूर कामयाब होगा. मेरी बहन और संजय एक-दूसरे से प्यार करते हैं. हां, उनके बीच कुछ दिक्कतें थीं, लेकिन मीडिया की लगातार नजर ने इन्हें और बढ़ा दिया. गोवा में, जहां वे अपने रिश्ते को सुधारने के लिए गए थे, वहां भी कैमरे उनके पीछे पड़ गए".  

Advertisement

करीना ने यह भी बताया कि मार्च 2005 में जन्मी करिश्मा और संजय की बेटी समायरा ने उन्हें करीब लाया. इसके बाद यह जोड़ा दिल्ली में अपने घर वापस चला गया. एक्ट्रेस ने कहा,"समायरा उनके बीच एक मजबूत कड़ी है," 

करीना ने कहा. "संजय जल्द ही एक पोलो टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले हैं, और उसका पुरस्कार समायरा के नाम पर रखा गया है समायरा ट्रॉफी. यह दिखाता है कि वह अपनी बेटी से कितना प्यार करते हैं."  

Advertisement

बाद में क्या हुआ?  
करिश्मा कपूर और संजय कपूर का तलाक 2016 में हो गया. संजय कपूर का निधन 12 जून को हुआ.

Featured Video Of The Day
Premanand Maharaj Vs Rambhadracharya: प्रेमानंद पर क्या कह गए रामभद्राचार्य? | Kachehri