जब अपने घर में सलमान खान का पोस्टर लगाकर रखती थीं करीना कपूर, फिर दबंग को छोड़ बेबो बन गई इस एक्टर की फैन

कपिल शर्मा ने अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन की शुरुआत सलमान खान के साथ की. सलमान खान शो में आए और खूब मस्ती की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जब अपने घर में सलमान खान का पोस्टर लगाकर रखती थीं करीना कपूर
नई दिल्ली:

कपिल शर्मा ने अपने शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के तीसरे सीजन की शुरुआत सलमान खान के साथ की. सलमान  खान शो में आए और खूब मस्ती की. अब कपिल ने सलमान के एपिसोड का कुछ अनदेखे वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किए हैं. इस वीडियो में सलमान खान ने शाहरुख खान और आमिर खान के साथ फिल्म करने की संभावना पर बात की. जब कपिल शर्मा ने आमिर के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने तीनों खानों को एक साथ फिल्म में लाने की बात कही थी, तो सलमान ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “उन्हें कोशिश करने दो. जब होगा, तब होगा.”

सलमान से यह भी पूछा गया कि आमिर ने उनके और शाहरुख के साथ कहीं घूमने की इच्छा जताई थी. इस पर सलमान ने कहा, “आमिर ने मुझे बताया कि हम तीनों को एक साथ ट्रिप पर जाना चाहिए. हम इस पर काम कर रहे हैं… ऐसी जगह जहां हमें कोई न पहचाने.” इस पर अर्चना पूरन सिंह ने मजाक में कहा कि ऐसी कोई जगह इस धरती पर नहीं है, शायद उन्हें चांद पर जाना चाहिए. सलमान ने हंसते हुए कहा, “शायद ये काम कर जाए, लेकिन ये कितने दिन चलेगा, ये देखना होगा.”

कपिल ने सलमान के कुछ अजीब जगहों पर लगे पोस्टर दिखाए, जैसे सैलून और चश्मे की दुकानों पर. जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी अपने पोस्टर को अजीब जगह पर देखा, तो सलमान ने बताया, “काफी समय पहले की बात है, मुझे लगता है करीना कपूर के बाथरूम में मेरा पोस्टर था. मुझे उनके घर में मेरा पोस्टर दिखाया गया था, तब शायद वो 8-9 साल की थीं और मेरी फैन थीं. लेकिन जब वो 15-16 साल की हुईं, तो मेरा पोस्टर हटाकर राहुल रॉय का पोस्टर लगा दिया गया.” बता दें, सलमान और करीना ने बॉडीगार्ड, क्योंकि और बजरंगी भाईजान जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

सलमान ने अपनी फिटनेस जर्नी के बारे में भी बात की और बताया कि उन्हें दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से प्रेरणा मिलती थी. उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र की वर्कआउट तस्वीरें उन्हें शुरुआती दिनों में प्रेरित करती थीं. इसके अलावा, सलमान ने अपने पिता सलीम खान की तारीफ की और बताया कि 89 साल की उम्र में भी उनकी फिटनेस और अनुशासन कमाल का है.

Featured Video Of The Day
Bihar में Extremely Backward Voting गणित: Nitish, BJP और Congress की नजरें इसी पर | Bihar Election