जब करण जौहर की वजह से पापा यश को संजय दत्त से बोलना पड़ा- 'मैं रोड पर आ गया है', जानें क्या था कारण

एक दिन बेटे करण की वजह से यश जौहर को संजय दत्त से बोलना पड़ा था कि वह अपने बेटे की वजह से सड़क पर आ गए हैं. इस बात की खुलासा खुद करण जौहर ने अपने चैट शो कॉफी विद करण 8 में किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
करण जौहर ने पिता यश को लेकर किया खास खुलासा
नई दिल्ली:

करण जौहर ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों को डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. उन्होंने कई एक्ट्रेस के साथ भी काम किया है. बेटे की तरह करण जौहर के पिता यश जौहर भी बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर थे. लेकिन एक दिन बेटे करण की वजह से यश जौहर को संजय दत्त से बोलना पड़ा था कि वह अपने बेटे की वजह से सड़क पर आ गए हैं. इस बात की खुलासा खुद करण जौहर ने अपने चैट शो कॉफी विद करण 8 में किया है.  

दरअसल जल्द कॉफी विद करण 8 के अगले सीजन में बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रानी मुखर्जी और काजोल नजर आने वाली हैं. इस एपिसोड से जुड़ा एक वीडियो प्रोमो करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वह रानी मुखर्जी और काजोल से कई सवाल करते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वह मजाकिया अंदाज में अपने पिता यश जौहर से जुड़ा एक किस्सा भी बताते हैं. 

वीडियो प्रोमो में करण जौहर अपनी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है से जुड़ी यादों को शेयर करते हुए कहते हैं, मुझे याद है कि हम कुछ कुछ होता है की शूटिंग कर रहे थे. 'मेरे डैड सड़क पर मेहबूब स्टूडियो के बाहर बात कर रहे थे और संजय दत्त ने कहा, 'यश जी, आप यहां क्या कर रहे हैं?' तो, वह कहते हैं, 'मेरे बेटे ने सेट लगाया है मैंन रोड पर आ गया हूं.' करण जौहर की यह बात सुन रानी मुखर्जी और काजोल भी ठहाके लगाकर हंसने लगती हैं. 
 

Featured Video Of The Day
Bhopal Gas Tragedy: 40 साल बाद जहरीले कचरे से 'आजादी' | Metro Nation @10