जब दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सेट पर काजोल को नहीं आ रहा था शर्माना, आदित्य चोपड़ा ने ऐसे की थी मदद

काजोल और शाहरुख खान की फिल्म डीडीएलजे हिट साबित हुई थी. इस फिल्म के एक सीन के दौरान काजोल ने आदित्य चोपड़ा को परेशान कर दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सेट से जुड़ी यादों काजोल ने किया याद
नई दिल्ली:

शाहरुख खान और काजोल ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. इस जोड़ी की सारी फिल्में हिट ही रही हैं. इनमें से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे भी है. ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. आज भी इस फिल्म के लिए लोग दीवाने हैं. जब भी ये फिल्म टीवी पर आती है तो लोग अपना काम छोड़कर बैठ जाते हैं. इस फिल्म का एक सीन के दौरान काजोल ने आदित्य चोपड़ा को परेशान कर दिया था. दरअसल काजोल को गाने में शर्माना था और उन्हें समझ ही नहीं आ रहा था कि शर्माना कैसे है. एक इंटरव्यू में काजोल ने इस बारे में खुलासा किया था.

काजोल को नहीं आ रहा था शर्माना
काजोल ने कहा- मुझे शर्माना नहीं आ रहा था. मैंने कहा- आदि तुम्हे ये मेरे लिए करना होगा. मुझे सीखना होगा. आदि मुझे कह रहे थे अंदर से फील करो. काजोल शरमा नहीं पा रही थीं. जिसके बाद सरोज खान ने उन्हें सिखाया कि तुम्हें कुछ नहीं करना है बस आंखें नीचे रखकर एक्सप्रेशन देने हैं. ये सीन मेहंदी लगाकर रखना गाने का है. जो छत पर शूट हुआ था.

फैंस ने किए कमेंट
काजोल के इस पुराने वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- लेकिन फिल्म में आप देखोगे तो ये कितना शरमा रही हैं. ग्रेट जॉब. वहीं दूसरे ने लिखा- आज के समय में ऐसे एक्सप्रेशन कहां एक्ट्रेस देती हैं. दिलवाले दुल्हनिया की बात करें तो इसे आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में शाहरुख और काजोल के साथ अनुपम खेर, अमरीश पुरी, फरीदा जलाल अहम किरदार निभाते नजर आए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. ये फिल्म 40 लाख के बजट में बनी थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर 2 बिलियन का बिजनेस किया था. जो अपने आप में ही एक रिकॉर्ड है.  

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jaipur CNG Tanker Blast: 2 दिन में 3 राज्यों में 3 बड़े हादसे | Bus Fire News