इस सुपरस्टार से जब हो गई थी जया बच्चन की कहा सुनी, बर्दाश्त नहीं कर पाई थीं अमिताभ की बेइज्जती, बोलीं- एक दिन...

अमिताभ बच्चन का दौर आया और राजेश का सितारा धीरे-धीरे चमक खोने लगा. शायद इसी लिए राजेश कहीं न कहीं अमिताभ से इनसिक्योर फील करने लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजेश खन्ना को लेकर जया बच्चन ने की थी ये भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाते हैं. एक समय था जब उनके आगे कोई भी दूसरा एक्टर नहीं टिकता था. उनके आगे डायरेक्टर्स-प्रोड्यूसर्स की लाइन लगी रहती थी और दर्शक भी उनके दीवाने थे. लेकिन फिर अमिताभ बच्चन का दौर आया और राजेश का सितारा धीरे-धीरे चमक खोने लगा. शायद इसी लिए राजेश कहीं न कहीं अमिताभ से इनसिक्योर फील करने लगे थे. अमिताभ बच्चन के आने के बाद राजेश खन्ना कहीं न कहीं पीछे छूट रहे थे और इसी वजह से वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगे थे. भले ही राजेश खन्ना की पॉपुलैरिटी कम हो रही थी लेकिन उनके एटीट्यूड में कोई कमी नहीं आई और उन्होंने फीस भी कम नहीं की.

‘नहीं बदला रवैया'

मशहूर फिल्म जर्नलिस्ट अली पीटर जॉन ने बताया था कि डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद राजेश खन्ना के करियर में गिरावट आनी शुरू हो गई थी. डीएनए इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, अली पीटर जॉन ने कहा कि, ‘शादी के बाद उनका करियर ग्राफ नीचे गया, लेकिन उन्होंने अपनी फीस कम नहीं की और न ही अपना रवैया बदला.' राजेश खन्ना न सिर्फ अमिताभ के करियर बल्कि उनके पर्सनल लाइफ में भी इंटरफेयर करने लगे थे. अली पीटर जॉन ने कहा कि, ‘राजेश खन्ना ने जया भादुरी से कहा- क्यों तुम इस आदमी के साथ घूमती हो? तुम्हारा कुछ नहीं होगा.'

जया ने दी बद्दुआ

फिल्म बावर्ची के सेट पर राजेश खन्ना ने कई बार अमिताभ को नजरअंदाज किया और उनका अपमान भी किया था. इस बात से नाराज जया बच्चन ने उस वक्त राजेश खन्ना को मानो बद्दुआ देते हुए कहा था कि एक दिन देखना ये कहां होगा और तुम कहां होगे. उनकी ये बात बाद में सच में बदली और राजेश खन्ना का सूरज डूबने लगा. वहीं अमिताभ आज सदी के महानायक कहे जाते हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: NDTV को मिली Exclusive जानकारी, Tourists की सुरक्षा के लिए नई योजना तैयार
Topics mentioned in this article