जब लोगों के मना करने के बावजूद ऋतिक रोशन ने साइन की थी ये फिल्म, बाद में मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर मचा दिया तहलका

इस फिल्म को साइन करते वक्त इस स्टार को कई लोगों ने चेताया, लेकिन इस स्टार ने कहानी और अपने रोल को देखकर इसे तुरंत साइन किया और उसका फैसला बिल्कुल सही निकला.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में किसी फिल्म को चुनते वक्त हर एक्टर पर एक किस्म का दबाव होता है. एक्टर फिल्म को साइन करते वक्त कहानी, डायरेक्टर. अपना रोल और कई सारी चीजें देखता है. लेकिन कई बार सब कुछ ठीक होने के बावजूद पिक्चर पिट जाती है. दूसरी तरफ कई बार ऐसा होता है कि लोगों को विश्वास नहीं होता कि फिल्म चल जाएगी और फिल्म बढ़िया चलती है. ऐसे में फिल्म साइन करते वक्त कुछ लोग इनर वॉइस की बात सुनते हैं. ऐसा ही कुछ एक सुपर स्टार के साथ हुआ था जिसे एक फिल्म साइन करने से उसके शुभचिंतकों और करीबियों ने काफी रोका, लेकिन फिर भी उसने फिल्म की और फिल्म बाद में सुपरहिट साबित हुई.

जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011 में हुई थी रिलीज    
बात हो रही है 2011 में आई ऋतिक रोशन, फरहान अख्तर और अभय देओल की फिल्म जिंदगी ना मिलेगी दोबारा. फिल्म में ऋतिक के अपोजिट कैटरीना कैफ थीं. इस फिल्म का डायरेक्शन फरहान अख्तर की बहन जोया अख्तर कर रही थीं. जोया की इस फिल्म की कहानी तीन दोस्तों की जिंदगी के आस पास घूमती है. जोया जब ऋतिक के पास इस फिल्म की कहानी लेकर आईं तो ऋतिक को कहानी पसंद आई. उस वक्त ऋतिक एक बड़े स्टार थे लेकिन इस कहानी में उनका लीड रोल नहीं था. वो तीन किरदारों में से एक थे. तब उनके पिता राकेश रोशन के कई दोस्तों ने उनसे कहा कि इस फिल्म को साइन नहीं करना चाहिए क्योंकि ये तुम्हारी स्टारडम के अपोजिट है.

तीन हीरो वाली फिल्म करने पर लोगों ने चेताया था 
कई सालों बाद एक इंटरव्यू के दौरान ऋतिक ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा कि पापा के कई दोस्तों ने कहा कि वो इस फिल्म को साइन करके अपने करियर की सबसे बड़ी मिस्टेक करने जा कर रहे हैं. लेकिन चूंकि उनको कहानी पसंद आई थी और उसमें ताजगी थी. इसलिए उन्होंने फिल्म को करने के लिए हामी भर दी. उस समय लोगों ने कहा कि तुम एक स्टार होकर ऐसी फिल्म कर रहे हो जिसमें तीन हीरो हैं और तुम मेन लीड में नहीं हो. ये तुम्हारे करियर के लिए बुरा साबित होगा. लेकिन तब मैंने सोचा कि भाड़ में जाए स्टेटस, ये ऐसा किरदार है जो आपको बहुत कुछ देता है और इसलिए मैंने फिल्म साइन की. इतने सालों बाद भी मुझे लगता है कि मैंने बिलकुल सही फैसला किया. आपको बता दें कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेस रही थी. फिल्म ने कुल मिलाकर 176 करोड़ की कमाई की थी और इसके बाद  ऋतिक को मिलने वाली फिल्मों में उनके किरदार भी काफी सशक्त हो गए थे.

Featured Video Of The Day
MCD Standing Committee में सीटें AAP की ज्यादा लेकिन क्या सत्ता होगी BJP के हाथों में ?