जब बेटी ईशा देओल का मम्मी हेमा मालिनी ने करवाया था ड्रग टेस्ट, बेटी के बारे में उड़ने लगी थीं ऐसी अफवाहें

ये ईशा देओल की लाइफ का एक बेहद गंभीर दौर रहा है. जब उन्हें अपने ही मम्मी पापा को सफाई देने के लिए ब्लड टेस्ट तक करवाना पड़ा था. हेमा मालिनी की बायोग्राफी में खुद ईशा देओल ने इस बात का जिक्र किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईशा देओल के ड्रगी होने की थीं अफवाहें, ब्लड टेस्ट को थीं तैयार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सितारे या उनके फैमिली मेंबर्स अक्सर ड्रग्स से जुड़े मामलों को लेकर विवादों में घिरते रहे हैं. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की बड़ी बेटी ईशा देओल का नाम भी इस इससे कुछ अलग नहीं है. जिन पर ड्रग्स को लेकर कुछ गंभीर आरोप लग चुके हैं. ये ईशा देओल की लाइफ का एक बेहद गंभीर दौर रहा है. जब उन्हें अपने ही मम्मी पापा को सफाई देने के लिए ब्लड टेस्ट तक करवाना पड़ा था. हेमा मालिनी की बायोग्राफी में खुद ईशा देओल ने इस बात का जिक्र किया है. ड्रीम गर्ल की इस बायोग्राफी का नाम है हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल.

ड्रग्स लेने की अफवाहें

ये बात साल 2010 की हैं. जब ये खबरें जोर पकड़ने लगी थीं कि पावर कपल की बेटी ड्रग एडिक्ट हो चुकी है. कुछ खबरों में यहां तक कहा गया कि ईशा देओल अलग अलग तरह के ड्रग्स ले रही हैं. इस खबर को छापने वाले मीडिया हाउस ने ये तक दावा कर दिया था कि वो इस कदर ड्रग में डूबी हैं कि अब उन्हें रीहेब तक भेजने की नौबत आ चुकी है. इस तरह की अफवाहें बढ़ती जा रही थीं. जिसने ईशा देओल ही नहीं, उनके पेरेंट्स धर्मेंद्र और हेमा मालिनी को भी परेशान कर दिया था.

Advertisement

ब्लड टेस्ट कराने की नौबत

इस दौर के बारे में ईशा देओल ने लिखा है कि वो समय बहुत खराब था. हालात यहां तक आ पहुंचे थे कि उन के लिए ये साबित करना जरूरी हो गया था कि वो ड्रग्स नहीं लेती है. और, इसके लिए वो ब्लड टेस्ट तक कराने के लिए तैयार थीं. ईशा देओल ने लिखा है कि वो ये दावा नहीं करतीं कि वो कभी ड्रग्स को हाथ भी नहीं लगातीं. पार्टी नहीं करतीं. वो ये सब करती हैं. लेकिन ड्रग्स में डूबी नहीं है. इसलिए वो इन अफवाहों की वजह से बुरी तरह डिप्रेस हो चुकी थीं. इतना ही नहीं उन्होंने अपनी मम्मी हेमा मालिनी से ब्लड टेस्ट तक कराने की पेशकश कर दी थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: महाकुंभ के अंतिम स्नान से पहले श्रद्धालुओं का सैलाब | NDTV India