जब गोविंदा को सेट पर कादर खान से पड़ी थी गालियां, टाइम से पहुंचने पर भी किया था कुछ ऐसा कि पड़ गया भारी

गोविंदा ने छोटे पर्दे के शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना से खास बातचीत में ये किस्सा याद किया जब सेट पर कादर खान इतने भड़क चुके थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गोविंदा को कादर खान से पड़ी थी गालियां
नई दिल्ली:

अपने फिल्मी करियर में गोविंदा ने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर कादर खान के साथ काफी काम किया. चाहे वो कुली नंबर 1 हो या दूल्हे राजा, हीरो नंबर 1 या दीवाना मस्ताना कई फिल्मों में वे साथ नजर आए जिसने उन्हें सुपरहिट कॉमेडी जोड़ी बना दिया. हाल ही में एक इंटरव्यू में गोविंदा ने याद किया कि कैसे खान एक बार उन पर गुस्सा हो गए थे और सेट पर खाना खाने को लेकर उनके बीच बहस हो गई थी, जबकि गोविंदा सुबह 7 बजे से सेट पर थे। आगे पढ़ें!

गोविंदा हाल ही में मुकेश खन्ना के साथ उनके YouTube चैनल भीष्म इंटरनेशनल पर बातचीत कर रहे थे. इंटरव्यू के दौरान राजा बाबू एक्टर ने पुराने समय के बारे में बात करते हुए दिग्गज बॉलीवुड एक्टर कादर खान के साथ अपनी यादों का जिक्र किया. उन्होंने खान के साथ हुई तीखी बहस को याद किया.

हसीना मान जाएगी एक्टर ने खुलासा किया, “मैं सुबह 7 बजे से शूटिंग के लिए तैयार था. मैं बैठा हूं, इंतजार कर रहा हूं, 12 बजकर 10 मिनट पर शॉट लगाया है तो मैंने खाना ऑर्डर कर दिया. उस समय उनके को-स्टार कादर खान आए और उनसे पूछा कि क्या यह लंच खाने का समय है. उन्होंने गोविंदा से कहा कि वह खाना छोड़कर शॉट दें. हालांकि एक्टर ने उनसे कहा कि वह सुबह से इंतजार कर रहे हैं और अब उन्हें भूख लगी है. इसलिए, वह खाने के बाद काम पर लौटेंगे. गोविंदा ने भी खान से खाने में शामिल होने के लिए कहा. जल्द ही दोनों में बहस हो गई.

Advertisement

चूंकि गोविंदा ने हार नहीं मानी इसलिए खान ने गुस्से में उनसे कहा कि उन्होंने लोगों को कहते सुना है कि गोविंदा इन दिनों मुश्किल में हैं. “क्या आप किसी से नहीं डरते?” खान ने फिर अपने कोस्टार से पूछा. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि वह केवल भगवान से डरते हैं और खान से उनका इंतजार करने के लिए कहा. गोविंदा ने बताया, "तो बहुत गली-वाली दी मुझे. ऐसे कभी देते नहीं थे. मुझे बहुत प्रेम करते थे. मुझ पर उनकी बहुत कृपा रही."

Advertisement

इससे नाराज होकर खान गोविंदा के बिना ही शूटिंग करने चले गए. हालांकि शूटिंग के दौरान वह अचानक लापता हो गए. लौटने के बाद दिवंगत एक्टर ने गोविंदा के हाथों को चूमा और उनसे कहा कि उनमें कुछ तो है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
देशभर की खबरें | Maharashtra Farmer Protest | Aurangzeb Controversy | Delhi Metro on Holi Schedule