इंडिया में फवाद खान की फिल्म पर लगा बैन तो भड़का ये बॉलीवुड एक्टर, बोले- आप किसी फिल्म को बैन...

फवाद खान की फिल्म अबीर गुलाल को लेकर बवाल हो रहा है. पहलगाम हमले के बाद इंडिया में इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई है. इस पर एक्टर प्रकाश राज ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फवाद खान की अबीर गुलाल की रिलीज पर रोक पर प्रकाश राज ने किया रिएक्ट
नई दिल्ली:

फवाद खान की कमबैक फिल्म अबीर गुलाल पुलवामा हमले के बाद भारत में रिलीज नहीं होगी. इस फिल्म में वाणी कपूर भी हैं और इसे 9 मई को भारत में रिलीज किया जाना था. फिल्म के बैन करने पर एक्टर प्रकाश राज ने रिएक्ट किया है. प्रकाश राज हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने द लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अबीर गुलाल के बैन किए जाने पर बात की. प्रकाश राज का रिएक्शन खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने कहा- मैं किसी भी फिल्म पर बैन के पक्ष में नहीं हूं, चाहे वह दक्षिणपंथी हो या प्रोपेगेंडा फिल्म.

प्रकाश राज ने कही ये बात
प्रकाश राज ने कहा- लोगों को तय करने दें. लोगों को अधिकार है. आप फिल्मों पर बैन नहीं लगा सकते, जब तक कि यह पोर्नोग्राफी या बाल शोषण के बारे में न हो. लेकिन विचार प्रक्रिया का क्या? उन्हें कहने दो, कोई बात नहीं. आजकल, कोई भी हर्ट हो सकता है. 'मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा! मैं उसका सिर काट दूंगा!' इससे क्या होगा? शाहरुख खान... सिर्फ एक रंग के कारण विरोध का शिकार हुए थे? बेशरम रंग, गाने पर. ऐसे लोग जो चाहें हंगामा कर सकते हैं और मौजूदा सत्ता ऐसा होने दे रही है, ताकि समाज में डर पैदा हो.

दबाव के बाद फैसला
पहलगाम हमले के बाद, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज, एक फिल्म कलाकार संगठन ने फिल्म के बॉयकॉट के लिए दबाव डाला. इस ऑर्गेनाइजेशन ने 2019 के पुलवामा आतंकवादी हमले के बाद भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में पाकिस्तानी कलाकारों, गायकों और टेक्नीशियन के बॉयकॉट के लिए कहा था. याद दिला दें कि इस हमले में 35 पैरामिलिट्री पर्सन की जान गई थी.
अबीर गुलाल की बात करें तो फिल्म के गाने रिलीज हो गए थे. उन्हें बहुत पसंद किया जा रहा था. इंडिया में पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को भी बैन कर दिया गया है. अब आप पाकिस्तानी कलाकारों के पोस्ट इंडिया में नहीं देख सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Goa Nightclub Fire Accident: जहां महफिल थी वहां आज मातम... | Goa News | Syed Suhail | Goa Fire News