इमरान हाशमी को जब नेशनल टीवी पर मांगनी पड़ी थी ऐश्वर्या राय से माफी, जानें क्या थी वजह

इमरान का विवादों से भी नाता रहा है, एक बार उन्होंने विश्व सुंदरी रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था कि आखिरकार उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इमरान हाशमी ने कर दी थी ऐसी गलती कि मांगनी पड़ी ऐश्वर्या राय से माफी
नई दिल्ली:

इमरान हाशमी बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान रखते हैं. कई हिट फिल्मों का ताज अपने सिर पर पहन चुके इमरान को बॉलीवुड का किसिंग किंग भी कहा जाता है. उनकी फिल्मों में किसिंग सीन्स की भरमार होने की वजह से उन्हें ये नाम दिया गया. लेकिन इमरान केवल इस वजह से ही मशहूर नहीं वह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए भी जाने जाते हैं और रिश्ते में महेश भट्ट के भांजे लगते हैं. इमरान का विवादों से भी नाता रहा है, एक बार उन्होंने विश्व सुंदरी रह चुकी बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय के बारे में कुछ ऐसा कह दिया था कि आखिरकार उन्हें माफी मांगनी पड़ी.

इमरान ने कह दी थी ये बात

ये किस्सा टीवी चैट शो कॉफी विद करण 4 के दौरान का है. शो में पहुंच इमरान हाशमी ने करण जोहर के एक सवाल के जवाब में ऐश्वर्या राय को प्लास्टिक बता दिया था. इस बात को लेकर खूब हंगामा हुआ. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया पर इमरान को घेरा गया. वहीं ऐश्वर्या के फैंन ने सोशल मीडिया पर इमरान को खरी खोटी सुनाई.

ऐश्वर्या से मांगी माफी

आखिरकार एक इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी को ऐश्वर्या से माफी मांगनी पड़ी. इमरान ने कहा कि मेरे कहने का वो मतलब नहीं था जो निकाला गया. ये ऐसा समय है जब बात का बतंगड़ बन जाता है. वहीं उन्होंने कहा कि वह ऐश्वर्या का बहुत सम्मान करते हैं, साथ ही वह उनके फैन भी रह चुके हैं. इमरान ने बताया कि फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के दौरान ऐश्वर्या से मिलने के लिए उन्होंने कई घंटों का इंतजार किया था.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal में 1978 में हुए दंगे की फाइलें ढूंढ रही यूपी सरकार, NDTV के पास एक Exclusive File | UP News