जब इस चीज के लिए गहरी झील में कूद गए थे सलमान खान, भाईजान की बहादुरी देख हैरान हो गए थे धर्मेंद्र

धर्मेंद्र हमेशा सलमान खान और उनकी इंसानियत की तारीफ करते रहते हैं, लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जब बॉलीवुड के हीमैन भाईजान की बहादुरी देखकर भी हैरान हो गए थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब सलमान खान की बहादुरी देख हैरान हो गए थे धर्मेंद्र
नई दिल्ली:

धर्मेंद्र और सलमान खान दोनों की लंबे समय से बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. धर्मेंद्र की गिनती बॉलीवुड के सीनियर कलाकारों में होती हैं, जिन्होंने न केवल एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं बल्कि कई मशहूर कलाकारों के साथ भी काम किया है. धर्मेंद्र और सलमान खान एक साथ फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इन दोनों का बॉन्ड काफी क्लॉज है. धर्मेंद्र हमेशा सलमान खान और उनकी इंसानियत की तारीफ करते रहते हैं, लेकिन एक किस्सा ऐसा भी है जब बॉलीवुड के हीमैन भाईजान की बहादुरी देखकर भी हैरान हो गए थे.

साल 2018 की फिल्म यमला पगला दीवाना: फिर से के प्रमोशन के दौरान धर्मेंद्र अपने बेटों सनी देओल और बॉबी देओल के साथ एक मीडिया इवेंट में शामिल हुए थे. इस दौरान दिग्गज एक्टर ने सलमान खान को बहुत अच्छा इंसान बताया. साथ ही कहा कि वह सलमान से बहुत प्यार करते हैं. धर्मेंद्र ने एक फिल्म से जुड़ी यादों को मीडिया के साथ शेयर किया, जिसमें वह सलमान खान के साथ काम कर रहे थे. धर्मेंद्र ने बताया वह दोनों एक झील में फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, और कैमरा झील के अंदर गिर गया. सलमान खान ने तुरंत पानी में छलांग लगा दी और कैमरा निकालने के लिए गहराई में चले गए थे.

आपको बता दें कि सलमान खान और धर्मेंद्र ने साल 1998 की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में स्क्रीन शेयर की थी. इस फिल्म का निर्देशन सोहेल खान ने किया था. जिसमें सलमान खान और धर्मेंद्र के अलावा काजोल, अरबाज खान और अंजला जावेरी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद साल 2018 में भाईजान ने धर्मेंद्र की फिल्म यमला पगला दीवाना: फिर से के गाने रफ्ता रफ्ता आंख मेरी लड़ी है में कैमियो किया था.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: आग की अफवाह से कूद गए यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंद दिया | NDTV India