जब धर्मेंद्र ने इस एक्शन स्टार की हूबहू उतारी थी नकल, रिलीज होते ही फिल्म ने सिनेमाघरों में मचा दिया था तहलका

डिजिटल दुनिया के आगाज से पहले ये जान पाना आसान नहीं होता था कि किस मूवी का कौन सा सीन, किस मूवी से कॉपी किया गया है. उस दौर की धर्मेंद्र की एक फिल्म में हॉलीवुड मूवी का एक सीन हूबहू कॉपी किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिल्वेस्टर स्टेलॉन की फिल्म की नकल है धर्मेंद्र की मूवी का ये सीन
नई दिल्ली:

कौन सी फिल्म किस सीन की कॉपी है या रीमेक है ये अब जानना बहुत आसान हो गया है. क्योंकि ज्यादातर मूवी किसी न किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होती ही हैं. लेकिन डिजिटल दुनिया के आगाज से पहले ये जान पाना आसान नहीं होता था कि किस मूवी का कौन सा सीन, किस मूवी से कॉपी किया गया है. 43 साल पहले धर्मेंद्र की एक फिल्म में हॉलीवुड मूवी का एक सीन हूबहू कॉपी किया गया था. इंस्टाग्राम पर दोनों सीन को एक साथ लगाकर वीडियो बनाया गया है. 

सिल्वेस्टर स्टेलॉन की कॉपी करते दिखे धर्मेंद्र

इंस्टाग्राम पर इंडिया वॉन्टस टू नो नाम के हैंडल ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं, एक विंडो में धर्मेंद्र दिखेंगे और दूसरे वीडियो में हॉलीवुड स्टार सिल्वेस्टर स्टेलॉन नजर आएंगे. मूवी में जिस तरह सिल्वेस्टर स्टेलॉन बॉडी बनाते और खुद को फिट रखने के लिए मेहनत करते दिख रहे हैं. धर्मेंद्र भी ठीक उसी तरह एक एक एक्शन कर रहे हैं. इंस्टाग्राम हैंडल के मुताबिक ये सिल्वेस्टर स्टेलॉन की मूवी रॉकी 2 का सीन है जो साल 1979 में रिलीज हुई थी. और दूसरा सीन मैं इंतकाम लूंगा का है. जो रिलीज हुई थी साल 1982. इस सीन में वन हैंड पुशअप लगाने का काम सनी देओल ने किया था. तब तक बॉलीवुड में उनका डेब्यू नहीं हुआ था. 

Advertisement

बदले पर बेस्ड थी मूवी

धर्मेंद्र की मूवी मैं इंतकाम लूंगा के नाम से ही ये जाहिर है कि फिल्म बदले की कहानी पर बेस्ड है. इस फिल्म में एक बेटा अपने पिता की मौत का बदला लेता है. फिल्म में धर्मेंद्र  एक बॉक्सर के रोल में दिखे हैं. इसी जंग के लिए खुद को तैयार करने के लिए  धर्मेंद्र फिल्म में इतनी बॉडी बिल्डिंग करते और स्टेमिना बढ़ाते हुए नजर आते हैं. फिल्म में धर्मेंद्र के अलावा रीना रॉय़, श्री राम लागू, निरूपा रॉय  और अमरीश पुरी भी अहम रोल्स में थे. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Indian Air Force ने 23 मिनट में ऑपरेशन को अंजाम दिया | Breaking News