जब पापा धर्मेंद्र के आगे बॉक्स ऑफिस की बाजी हार गए थे सनी देओल, लाख कोशिश के बावजूद नहीं कर पाए थे फिल्म हिट

खासतौर से जब दोनों ही अपनी फील्ड के धुरंधर हों तो पिता को हरा पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ सनी देओल के साथ भी. जो अपने दौर के हिट एक्शन हीरो रहे. लेकिन अपने पिता को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर नहीं दे सके.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब बॉक्स ऑफिस पर पापा धर्मेंद्र के खिलाफ खड़े हुए थे सनी देओल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साल 1984 में धर्मेंद्र और सनी देओल की फिल्में एक साथ रिलीज हुईं, जिनका नाम झूठा सच और मंजिल मंजिल था.
  • धर्मेंद्र की फिल्म झूठा सच एक सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर थी, जबकि सनी देओल की मंजिल मंजिल एक रोमांटिक फिल्म थी.
  • बॉक्स ऑफिस पर धर्मेंद्र की झूठा सच ने बेहतर प्रदर्शन किया, जबकि सनी देओल की मंजिल मंजिल अपेक्षाकृत कमजोर साबित हुई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

कहते हैं बाप बाप होता है और बेटा बेटा ही रहता है. बेटा चाहें कितना ही हुनरमंद और होशियार न हो. पिता से हार मानना ही पड़ती है. खासतौर से जब दोनों ही अपनी फील्ड के धुरंधर हों तो पिता को हरा पाना और भी ज्यादा मुश्किल हो जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ सनी देओल के साथ भी. जो अपने दौर के हिट एक्शन हीरो रहे. लेकिन अपने पिता को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर नहीं दे सके. ये बात है साल 1984 की जब दोनों की फिल्म एक साथ रिलीज हुई. 

बॉक्स ऑफिस में हुआ आमना सामना

बॉक्स ऑफिस पर साल 1984 में धर्मेंद्र की फिल्म रिलीज हुई और साथ ही सनी देओल की भी एक फिल्म रिलीज हुई. धर्मेंद्र की फिल्म का नाम था झूठा सच और सनी देओल की मूवी का नाम था मंजिल मंजिल. धर्मेंद्र के साथ झूठा सच मूवी में रेखा नजर आईं. जो एक सस्पेंस और ड्रामा से भरपूर फिल्म थी. जबकि मंजिल मंजिल एक रोमांटिक मूवी थी. जिसमें सनी देओल के साथ डिंपल कपाड़िया थी. बॉक्स ऑफिस पर धर्मेंद्र की मूवी ने कमाल दिखाया जबकि सनी देओल की फिल्म मंजिल मंजिल उसके सामने फीकी ही साबित हुई.

Advertisement

IMDb पर भी पिछड़ी फिल्म

दिलचस्प बात ये है कि जो जंग सनी देओल ने बॉक्स ऑफिस पर 1984 में हारी. वो जंग वो आईएमडीबी पर भी जीत नहीं सके हैं. आईएमडीबी पर इन दोनों की फिल्मों की रैंकिंग भी यही बताती है कि पापा यहां भी अपने ही बेटे पर भारी पड़े हैं. आईएमडीबी पर धर्मेंद्र और रेखा की फिल्म झूठा सच को दस में से छह की रैकिंग मिली है. जबकि मंजिल मंजिल मूवी बस जरा से नंबर से पीछे रह गई है. सनी देओल की इस फिल्म को आईएमडीबी ने दस में 5.6 की रैकिंग दी है. आपको बता दें कि ये दोनों ही फिल्में साल 1984 को 16 नवंबर को एक साथ रिलीज हुई थीं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Ind VS Eng: 'बैज़...बैज़...बैज़बाल', Lord's पर कप्तान Shubman Gill और Siraj के अंदाज ने लूटी महफिल