हिंदी फिल्मों के सुनहरे दौर के सरताज देव आनंद पहले ऐसे हीरो थे, जिनके पीछे लड़कियां पागलों की तरह दौड़ती थीं. रोमांटिक हीरो के तौर पर पहचाने जाने वाले देव साहब ने अपने दौर में कई हिट फ़िल्में दीं. पर क्या आप जानते हैं कि सिर्फ देव आनंद ही नहीं बल्कि उनके हमशक्ल ने भी खूब शोहरत कमाई. यही नहीं लोग बताते हैं कि एक वक्त ऐसा भी था, जब देव साहब से ज्यादा पूछ उनकी डुप्लीकेट की होने लगी थी. तब मजबूरन देव आनंद को अपने डुप्लीकेट से काम दिलाने की गुजारिश करनी पड़ी थी. इस डुप्लीकेट का नाम था किशोर भानुशाली, जो देव साहब के बहुत बड़े फैन थे. किशोर भानुशाली के बारे में कहा जाता है कि बचपन में वो नहीं जानते थे कि देव आनंद कौन है.
हूबहू देव आनंद की जीरोक्स कॉपी थे किशोर
किशोर भानुशाली बड़े हुए तो उनके चेहरे पर देव आनंद की झलक नज़र आने लगी. कुछ लोगों ने उनसे कहा कि तुम तो देव आनंद की तरह दिखते हो. बस उन्होंने इसे ही अपना अस्त्र बना लिया और वो हाव भाव से लेकर स्टाइल तक में देव आनंद को कॉपी करने लगे. इसके बाद किशोर के पास देव आनंद की एक्टिंग करने के ढेरों ऑफर आने लगे. खुद देव आनंद किशोर की तारीफें सुनकर उनसे मिलने के लिए तैयार हो गए. किशोर ने 'दिल' फिल्म में देव आनंद की एक्टिंग की और इसे बेहद पसंद किया गया. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद देव आनंद ने उनको मिलने के लिए बुलाया.
देव आनंद ने हमशक्ल से मांगा था काम
किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो जब देव साहब से मिलने के लिए गए तो देव साहब ने कहा- 'क्यों किशोर नाम है ना तुम्हारा. दिल फिल्म देखा है मैंने, और लगता है कि अब आपको ही कॉपी करने से काम मिलेगा. अभी कितनी फिल्म हैं तुम्हारे पास'? किशोर बताते हैं कि मैंने उनसे कहा कि मेरे पास आठ से ज्यादा फिल्में हैं तो मजाक में देव साहब बोले- 'तो कुछ फिल्में मुझे भी दिलवाओ'. उनका मजाकिया अंदाज और जिंदादिली देखकर किशोर हैरान होने के साथ साथ हमेशा के लिए देव साहब के फैन हो गए थे.
ये भी देखें: एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन