अरिजीत सिंह की तरह टैलेंटेड हैं अमृता सिंह, बहन का गाना सुन इमोशनल हो गए थे सिंगर, कहा- लगता है खुद मां गा रही है

अरिजीत सिंह की बहन का नाम है अमृता सिंह, जो सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. यह अमृता सिंह का पहला गाना था, जिसे रफ्तार ने लिखा था. ऐसे में एक बार फिर अमृता सिंह अपने नए गाने 'सैयां से' लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अरिजीत सिंह की बहन अमृता सिंह का गाना 'सैयां से' रिलीज
नई दिल्ली:

अरिजीत सिंह बॉलीवुड के जाने-माने गायक हैं. आपको अगर पता नहीं तो बता दें कि अरिजीत सिंह की एक बहन भी हैं, जो अपने भाई की तरह ही टैलेंटेड सिंगर हैं. जी हां, अरिजीत सिंह की बहन का नाम है अमृता सिंह, जो सान्या मल्होत्रा की फिल्म 'पगलैट' में अपनी आवाज का जादू बिखेर चुकी हैं. यह अमृता सिंह का पहला गाना था, जिसे रफ्तार ने लिखा था. ऐसे में एक बार फिर अमृता सिंह अपने नए गाने 'सैयां से' लोगों का दिल जीतने को तैयार हैं. यह एक रोमांटिक गाना है, जो अमृता के अब तक गाए गानों से बिलकुल अलग है. 

बता दें, अमृता की आवाज के फैन खुद अरिजीत सिंह भी हैं. अरिजीत ने जब अमृता की आवाज में 'तोमाके देखिनी' गाना सुना था तो उन्होंने अपनी बहन की तारीफ में एक ट्वीट भी किया था. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "मैंने तय कर रखा था कि मैं अपनी बहन की तारीफ में कभी भी कुछ नहीं कहूंगा क्योंकि यह ठीक नहीं लगता है. मगर इस गाने में उनकी आवाज अलौकिकता का एहसास कराती है. मैं अब उसकी गायिकी का बहुत बड़ा फैन हूं. उसे सुनकर मुझे ऐसा महसूस होता है जैसे खुद मां गा रही हों".

गौरतलब है कि अमृता सिंह अपने भाई अरिजीत सिंह के साथ कई बार स्टेज परफॉरमेंस भी दे चुकी हैं. अमृता सिंह अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं, "सैयां से मेरे दिल के बेहद करीब है. इस गाने की कम्पोज़िशन, बोल, धुन...सभी ने मेरे दिल को छू लिया है. सैयां से एक बेहद खूबसूरत गाना है. यह पहला ऐसा म्यूजिक वीडियो है, जिसके अगले हिस्सों को भी पहले से ही अनाउंस कर दिया गया है. मैं इस म्यूजिक वीडियो को लेकर काफी उत्साहित हूं और इसके लिए मैं रेड रिब्बन और विक्की आडवाणी का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करती हूं. मुझे इस बात का पूरा यकीन है कि दर्शक इस गाने को बेहद पसंद करेंगे और इसपर भरपूर प्यार लुटाएंगे. आप भी इस म्यूजिक वीडियो को सभी के साथ साझा करें और इसे अपना प्यार दें".

Advertisement

ये भी देखें: पैपराजी ने सिद्धार्थ के साथ फोटो के लिए किया रिक्वेस्ट, अदिति ने कहा - "मुमकिन नहीं"

Featured Video Of The Day
Donald Trump ने आते ही Birthright Citizenship पर दे दिया बड़ा झटका, Indians का American Dream खत्म?